आज इस आर्टिकल में Clean Science and Technology आईपीओ की जानकारी देने वाले है जिसका आईपीओ 7 जुलाई 2021 को आने वाला है।
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड को वर्ष 2003 में शरू किया गया था। यह केमिकल कंपनी दुनिया की मानी जानी केमिकल केमिकल कम्पनी में से एक है।
अपने दृष्टिकोण का बारीकी से पालन करते हुए यह दुनिया भर के कई देशों को निर्यात करते हुए, विशेष और बढ़िया रसायनों की पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ निर्माण प्रक्रियाओं को विकसित करने पर काम करते हैं।
अपने उत्पादों के लिए नवीन और स्वच्छ प्रक्रियाओं को तैयार करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ, यह बेहतर उत्प्रेरक प्रणाली विकसित करने में बड़े पैमाने पर काम करते हैं जो चयनात्मक होते है और प्राइस भी कम होती हैं।
Table of Contents
कम्पनी के प्रोडक्ट कहाँ कहाँ जाता है
इस कम्पनी के प्रोडक्ट इंडिया के साथ साथ चीन ,यूरोप , यु ऐस ए , कोरिया ,ताइवान, जापान आदि जगह जाता है और इस कम्पनी का 69 % रेवेन्यू इंडिया के बाहर एक्सपोर्ट करने से आता है।
कम्पनी की मजबूती
- ग्लोबल लेवल पर केमिकल की सप्लाई कर रही है जैसे एंसोल, 4-एमएपी, एमईएचक्यू, बीएचए, डीसीसी, आदि।
- यह प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग में एडवांस टेक्निक का उपयोग कर रहे है।
- प्रमुख ग्राहकों के साथ मजबूत दीर्घकालिक संबंध।
- फाइनेंसियल परफॉरमेंस का अच्छा रिकॉर्ड है।
कम्पनी के प्रमोटर (Promoters of company)
अशोक रामनारायण बूब, कृष्ण कुमार रामनारायण बूब , सिद्धार्थ अशोक सिकची और पार्थ आशिक माहेश्वरी इसके प्रमोटर है।
रेवेन्यू (Revenue)
कम्पनी के फाइनेंसियल की बात की जाये तो 31 मार्च 2019 को जो रेवेन्यू 4045.63 मिलियन था वो 31 मार्च 2021 को 5380.71 मिलियन हो गया है।
लाभ (Profit)
लाभ की बात करे तो कम्पनी ने लाभ में भी काफी बढ़ोतरी की है जो लाभ 31 मार्च 2019 को 976.58 मिलियन था वो 31 मार्च 2021 में बढ़कर 1983.80 मिलियन हो गया है।
आई पी ओ की ओपनिंग और क्लोसिंग डेट
आईपीओ की ओपनिंग 7 जुलाई 2021 की हो रही है और क्लोसिंग 9 जुलाई 2021 को होगी। इस शेयर की प्राइस 880 से 900 पर इक्विटी शेयर है। इस शेयर के एक लोट में 16 शेयर(मिनिमम आर्डर क़्वान्टिटी ) है यानि अगर आप एक लोट के लिए अप्लाई करते है तो इसके लिए आपको 14400 रुपये खर्च करने होंगे।
अधिकतम आप 13 लोट मतलब 208 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते है जिसके लिए आपको 187200 रुपये खर्च करने होंगे।
ग्रे मार्केट प्राइस (Gray Market Price)
स्पेशलिटी केमिकल कंपनी क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शेयर आईपीओ के खुलने से पहले ग्रे मार्केट में 50 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अभी तक ग्रे मार्केट में क्लीन साइंस शेयर 450 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। ग्रे मार्केट में इसकी लिस्टिंग अभी 1350 रुपये चल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे ग्रे मार्केट प्राइस चेंज होती रहती है।
मुझे आशा है आपको इस आर्टिकल में Clean Science and Technology आई पी ओ की जानकारी मिल गयी होगी और समझ भी आ गया होगा की आईपीओ अप्लाई करना है या नहीं।