भारत त्योहारों और उत्सवों का देश है।जहा पर सारे त्यौहार जैसे होली, दशहरा,दीपावली,ईद,क्रिसमस, रक्षा बंधन आदि को सभी धर्म के लोग के बड़ी धूम धाम से मनाते है-इनमे से एक है त्योहार है गणेश चतुर्थी 2021 in hindi ।
हिन्दू धर्म का एक त्यौहार गणेश चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी भी कहते हे, बड़ी श्रद्धा और धूम धाम से हर वर्ष मनाया जाता है।हिन्दू धर्म में वैसे भी गणेश (बुद्धि और समृद्धि के देवता ) जी का बहुत महत्व हे,कोई भी शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी को ही याद किया जाता है।
गणेश जी के 108 नाम है उनमे से कुछ निम्न है -गणेश, गजानन, लंबोदर, विनायक,एकदंत,विघ्नविनाशक। तो आज इस आर्टिक्ल मे गणेश चतुर्थी 2021 in hindi के बारे मे बताने वाले है ।
Table of Contents
गणेश चतुर्थी क्यों मनाई जाती है ?
हिंदू धर्म शास्त्रों और पुराणों के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ।गणेश जी के जन्मदिन के उपलक्ष में गणेश चतुर्थी को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है।
ऐसा कहा जाता हे की गणेश जी को माता पार्वती ने अपने शरीर से उतारी मेल से बनाया था जब माता पार्वती नहाने गयी तो गणेश जी को अपनी रक्षा के लिए बाहर बैठा के गयी।
तब कुछ देर बाद जब माता पार्वती के पति शिव भगवान घर लौटे तो गणेश जी को पता नहीं था की वो इनके पिता हे तो उन्हें शिव भगवन को रोकने की कोशिश की उस से क्रोधित होकर भगवान शिव ने उनका सर काट दिया
इसके बाद माता पारवती शिव जी से नाराज हो गयी जिस कारण शिव जी ने गणेश जी का जीवन वापिस लाने का वादा किया और हाथी का सिर लगा दिया और गणेश जी को फिर से जीवनदान मिला।
गणेश चतुर्थी कब मनायी जाती है ?
हिंदू धर्म शास्त्रों और पुराणों के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी आती है।सामान्यतया यह अगस्त या सितम्बर में आती है। इस साल यह 10 सितंबर 2021 (शुक्रवार) को मनाई जाएगी ।
गणेश चतुर्थी कैसे मनाई जाती है ?
गणेश चतुर्थी सबसे ज्यादा 10 दिन तक मनाया जाने वाला त्यौहार है। गणेश चतुर्थी आने से पहले ही मार्केट में कई साइज की गणेश जी की मूर्ति मिलने लग जाती है।यह त्यौहार चतुर्थी के दिन घर, मंदिर और पांडालों में गणेश मूर्ति स्थापना से शुरू होता है।
कई लोग मूर्ति को बड़े धूम धाम से ढोल बाजे के साथ लेके आते हे और मूर्ति की स्थापना करते है।जहा पर मूर्ति की स्थापना की जाती हे वहा पर बहुत साज सजावट और लाइटनिंग की जाती है।
यह ऐसा त्यौहार जो भारत में काफी लोकप्रिय हो रहा हे आज भारत में बहुत घरो में मूर्ति की स्थापना होती हे और लोगो का ऐसा मानना हे की गणेश जी स्थापना करने से उनकी मनोकामना पूरी होती है।
गणेश जी की स्थापना होने के बाद अगले 9 दिनों तक लोग घरो मंदिरो और पंडालों में सुबह, शाम पूजा,मंत्रोच्चारण करते हे और गणेश जी को प्रसाद चढ़ाते है।इसके अलावा कई जगह 9 दिनों तक अलग प्रोग्राम चलते है।
इसके अलावा 10 वे दिन अनन्त चतुर्थी को गणेश जी का विसर्जन किया जाता है।इस दिन लोग ढोल नगाड़ो और डी जे के साथ गणेश जी की मूर्ति को सुन्दर रथ में बिठाकर उसको सजाकर किसी तालाब, नदी या समुन्दर में मूर्ति का विसर्जन करते है।
इस 10 वे दिन लोग भावुक हो जाते हे, क्योकि 10 दिन जो खुशिया का माहौल रहता हे, सुबह शाम आरती होती है।इस कारण लोग गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाते हुए जाते है।
अनन्त चतुर्थी कब है ?
गणेश चतुर्थी के 9 दिन बाद 19 सितंबर 2021 (रविवार ) को अनन्त चतुर्थी है ।
गणेश चतुर्थी कहाँ कहाँ मनाई जाती है ?
वैसे तो गणेश चतुर्थी पुरे भारत में मनाया जाता हे पर इसकी शुरुआत महाराष्ट राज्य से हुई थी।अब धीरे धीरे ये भारत के कई राज्यों जैसे गोवा, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना,राजस्थान, गुजरात और आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बड़ी धूम धाम मनाया जाता है।
मुझे आशा है आपको इस आर्टिकल गणेश चतुर्थी 2021 in hindi मे पता चल गया होगा की यह क्यो मनाई जाती है, कब आएगी आदि ।