कंप्यूटर साइंस स्पेसिलाइज़ेशन (Computer Science Specialization in hindi)

आज कल जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ती जा रही है लोगो की रुचि भी कम्प्युटर और इंटरनेट की दुनिया मे बढ़ती जा रही है । आज अधिकतर छात्र ऐसे है जो कम्प्युटर की दुनिया मे अपना कैरियर बनाना चाहते है ।अगर आप भी अपना कैरियर कम्प्युटर के क्षेत्र मे बनाना चाहते है तो आज इस आर्टिक्ल मे कंप्यूटर साइंस स्पेसिलाइज़ेशन के बारे मे बताने वाले है। जिनमे आप अपनी रुचि के अनुसार उनका चयन कर सकते है।

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंप्यूटर विज्ञान की शाखा है, जो स्मार्ट मशीनों के निर्माण से संबंधित है जिसमे आमतौर पर मानव बुद्धि की आवश्यकता होती है।

एआई एप्लिकेशन उभरती हुई तकनीक जैसे प्राकृतिक भाषा का उपयोग करती हैं, यह कंप्यूटर को मनुष्य के कार्यों जैसे दृश्य धारणा, आवाज पहचान, निर्णय लेने आदि में सक्षम बनाता है।

आज इसका दायरा इतना विशाल है, की सभी के लिए इसमें कैरियर के अवसर हैं। जैसे सेल्फ ड्राइविंग वाहनों से घर और उद्योग तक स्वचालन , बुद्धिमान नियंत्रण प्रणालियों से लेकर अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण आदि सब में इसका उपयोग है।

ए आई के लिए बेस्ट कॉलेज

  • IIT Hyderabad
  • IIT Jodhpur 
  • IIT Delhi 
  • IIT Raipur
  • Chandigarh University
  • Jain University Banglore
कंप्यूटर साइंस स्पेसिलाइज़ेशन

मशीन लर्निंग (Machine Learning)

मशीन लर्निंग (एमएल) में कंप्यूटर एल्गोरिदम का अध्ययन किया जाता है ,जिसका उपयोग किसी भी क्षेत्र में निर्णय लेने,ईमेल फ़िल्टरिंग के लिए किया जा सकता है। यह व्यवसाय, राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक या स्वास्थ्य सेवा हो सकती है। मशीन लर्निंग इंजीनियर की भूमिका उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो डेटा साइंस की पृष्ठभूमि से सम्बन्ध रखते हो।

मशीन लर्निंग के लिए बेस्ट कॉलेज

  • IIT, Hyderabad
  • IIT, Mumbai
  • IIT, Kharagpur
  • IIT, Delhi
  • IIT, Kanpur
  • IIT, Roorkee

डेटा साइंस (Data Science)

प्रत्येक व्यवसाय या संगठन को उनके डेटा से सम्बंदित जानकारी के लिए डेटा साइंटिस्ट की आवशयकता होती है, जो उनके लाभ को अधिकतम कर सकें और उनकी प्रक्रियाओं को कारगर बना सकें।

डाटा साइन्स एक तरह का ज्ञान है जिसमे डाटा साइंटिस्ट डाटा की छान बिन करते है। इनमे जो काम का डाटा है उसको सेव करके रख लिया जाता है ।

फिर वह इस डाटा को मेनेज और अरेंज करके ग्राफिकली,फोटो और विडियो आदि के रूप में भी दिखा सकें। इस तरीके से डाटा को हम डिजिटली भी रख सकते हैं ।

डेटा साइंस के लिए बेस्ट कॉलेज

  • IIT Hyderabad
  • NIIT University
  • PEC University of Technology

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineer)

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंप्यूटर एप्लिकेशन, कंप्यूटर सिस्टम या सिस्टम डेवलपमेंट में अपने स्किल का प्रयोग करके समस्याओं को देखते है और उनका समाधान करते हैं।दूसरे शब्दों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर सॉफ्टवेयर की डिजाइन,निर्माण और उसके रखरखाव के लिए जिम्मेदार होते हैं।

चाहे वह सोशल नेटवर्किंग हो, डिजिटल कॉन्फ्रेंसिंग हो, डिजिटल कार्यक्षेत्र हो, सिंपल ऑफिस टूल हो या फिर एम्बेडेड उत्पादों के लिए एक कठिन सॉफ्टवेयर सिस्टम बनाना हो, हमेशा एक कुशल सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आवश्यकता होती है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कॉलेज

  • IIT, Bombay
  • IIT, Kharagpur
  • NIT, Kurukshetra
  • NIT, Durgapur
  • Amity University, Gurgaon
  • BITS Pilani
  • IIT Hyderabad
कंप्यूटर साइंस स्पेसिलाइज़ेशन

ह्यूमन कम्प्यूटर इंटरेक्शन (Human Computer Interaction)

HCI को कभी-कभी मैन मशीन इंटरेक्शन (MMI) या कंप्यूटर मानव इंटरैक्शन (CHI) भी कहा जाता है। इसका मूल लक्ष्य कंप्यूटर और यूसर के बीच बातचीत को बेहतर बनाना है ताकि कंप्यूटर, यूसर की आवश्यकताओं के लिए अधिक उपयोगी हो सके।

मानव कंप्यूटर इंटरैक्शन मानव उपयोग के लिए इंटरैक्टिव कंप्यूटिंग प्रणाली की डिजाइन करना,उसका आकलन करना और फिर उसको इम्प्लीमेंट से संबंधित क्षेत्र अध्यन इसमे किया जाता है।

ह्यूमन कम्प्यूटर इंटरेक्शन के लिए बेस्ट कॉलेज

IIT Allahabad 

साइबर सुरक्षा (Cyber Security)

डिजिटल डोमेन में लेन-देन करने के अलावा,अधिक से अधिक व्यवसाय संवेदनशील डेटा को ऑनलाइन स्टोर करते हैं। इसलिए आजकल यह कोर्स काफी लोकप्रिय हो रहा है ।

आज कोई भी ऑनलाइन क्षेत्र हो जैसे – ई-कॉमर्स, एम-कॉमर्स, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं से लेकर एयरोस्पेस, रक्षा, सरकारी संस्थानों, दूरसंचार, आदि हर एक क्षेत्र में एक पेशेवर साइबर सुरक्षा की आवश्यकता होती है। जो अपने सिस्टम और महत्वपूर्ण उपयोगकर्ता-संबंधित डेटा की साइबर अटैक से रक्षा कर सके।

साइबर सुरक्षा के लिए बेस्ट कॉलेज

  • Hindustan institute of technology and science,chennai
  • Galgotias University,Greater Noida
  • Ganpat University,Mehsana, Gujarat
  • Raksha Shakti University,Ahmedabad, Gujarat

क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)

बड़े व्यवसाय या फिर मध्यम व्यवसाय बड़ी मात्रा में डेटा का संग्रहरण करने के लिए इंटरनेट वेयरहाउस का सहारा लेते हैं। जिन्हें बड़े सर्वरों द्वारा मैनेज किया जाता है, जिन्हें आमतौर पर ‘क्लाउड’ के रूप में जाना जाता है। इस डेटा को स्टोर करने, मैनेज करने और उपयोग करने के लिए विशेष कौशल क्लाउड कम्प्यूटिंग विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है।

क्लाउड कम्प्यूटिंग कई सर्विस को सपोर्ट करता है जैसे – कंस्यूमर सर्विस जीमेल या स्मार्टफोन पर फ़ोटो के क्लाउड बैक-अप भी इसमें शामिल हैं।

अब क्लाउड कम्प्यूटिंग विशेषज्ञों की आवश्यकता जरुरी है, क्योंकि अब व्यवसायों के साथ-साथ खुदरा उपयोगकर्ता भी डेटा स्टोर करने और एक्सेस करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते है।

क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए बेस्ट कॉलेज

  • Amity University, Noida
  • IIT, Bombay
  • IIT Hyderabad,
  • DTU, Delhi
  • BITS, Pilani

इनफार्मेशन साइंस (Information Science)

यह स्पेशलाइजेशन कंप्यूटर विज्ञान और इसके बिज़नेस एप्लीकेशन को कवर करती है। मुख्य रूप से, यह दोनों घटकों के बीच संबंध और बातचीत पर जोर देता है।

यदि आपकी कोडिंग में रूचि नहीं हैं, लेकिन आप टेक्नोलॉजी सेक्टर में बने रहना चाहते हैं। तो यह आपके लिए एक आइडियल स्पेशलाइजेशन हो सकती है।

इनफार्मेशन साइंस के लिए बेस्ट कॉलेज

  • IIT, Bombay
  • NIT, Trichy
  • IIT, Varanasi
  • VIT, Vellore
  • ICT, Mumbai

डिजिटल / इंटरएक्टिव मीडिया (Digital/Interactive Media)

कई बार कुछ छात्र क्रेजी होकर कंप्यूटर साइंस में डिग्री तो कर लेते हैं। लेकिन बाद में उन्हें टेक्निकल डोमेन में काम करना अच्छा नहीं लगता है।

यदि आप कंप्यूटर साइंस में डिग्री कर एक क्रिएटिव साइड में जाना चाहते हैं। तो आप डिजिटल मीडिया, इंटरएक्टिव मीडिया या फिर इससे सम्बंदित स्पेशलाइजेशन का चयन सकते हैं।

डिजिटल / इंटरएक्टिव मीडिया के लिए बेस्ट कॉलेज

Karunya University, Coimbatore

Punjabi University, Patiala

मुझे आशा है कि आपको इस आर्टिकल कंप्यूटर साइंस स्पेसिलाइज़ेशन के बारे मे दी गयी जानकारी समझ आ गयी होगी ।

Leave a Comment