क्लास या एग्जाम में टॉपर कैसे बने ? (Topper kaise bane)

आजकल हर कोई छात्र क्लास या एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाकर टॉप करना चाहता है और अपने माता-पिता और गुरुजनो का नाम रोशन करना चाहते है। लेकिन फिर भी कई छात्र ऐसे हे, जो बहुत मेहनत करने के बाद भी टॉप नहीं कर पाते है। तो आज इस आर्टिकल में हम बताने वाले है की छात्र क्लास या एग्जाम में टॉपर कैसे बने

क्लास या एग्जाम में टॉपर बनने के टिप्स

आज इस आर्टिकल क्लास या एग्जाम में टॉपर कैसे बने में कुछ टिप्स बताने वाले है इनको अपना के आप अन्य छात्रों से आगे निकल सकते है जो निम्न है –

1. पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाये और उसको अपनाये

यह किसी भी एग्जाम की तैयारी करने की सबसे महत्वपूर्ण टिप्स है। बड़े बुजुर्ग कहते थे अगर टाइम को मैनेज करना सीख गए तो लाइफ में सब हासिल कर लोगे।

बहुत से छात्र पढ़ाई तो बहुत करते हे लेकिन टाइम टेबल नहीं बनाते है और टाइम टेबल बना भी लिया तो उसको अपनाते नहीं है।यदि आप टॉपर बनना चाहते है, तो सबसे पहले अपना टाइम टेबल और रूटीन सेट करे जैसे सुबह और रात में कितना पढ़ना है, कब खेलना है, कब सोना है और उसको अपनाये।

See also  Women Supervisor Recruitment 2024 A Golden Opportunity in Anganwadi Sector

टाइम टेबल को इस हिसाब से बनाये कि सारे सब्जेक्ट को बराबर टाइम मिल जाए किंतु अगर कोई सब्जेक्ट आपको कठिन लगता है तो उसको ज्यादा टाइम भी दे सकते हो और इसको ज्यादा टिपिकल भी नहीं बनाएं कि आपको फ्रीडम ही ना हो।

2. नियमित रूप से क्लास अटेंड करे  

टॉपर बनने के लिए छात्र को नियमित रूप से क्लास अटेंड करनी चाहिए और क्लास अटेंड करने के साथ टीचर जो भी पढाये उसे ध्यान से समझाना चाहिए।

क्योकि टीचर जो भी पढ़ाता है वह एग्ज़ाम के नजरिये से बहुत मह्त्वपूर्ण होता है। ऐसा करने से आपके एग्जाम की तैयारी क्लास में ही हो जाती है।

क्लास में ध्यान लगा के पढ़ने से टीचर के पढाये हुए टॉपिक को दोबारा घर पर पड़ने से वह हमारे दिमाग़ मे सेट हो जाता है। फिर हम उसको दोबारा पेपर के टाइम पर पढ़ते हे तो वह जल्दी से याद हो जाता है।

3. हर विषय के नोट्स तैयार कर पढाई करे

टॉपर छात्र और नार्मल छात्र में अन्तर यही होता है की टॉपर छात्र नोट्स तैयार कर पढाई करते है। उसका फायदा यह होता है की स्वयं से बनाये गये नोट्स सरल भाषा में होने से रिवीजन करने और परीक्षा के टाइम पर पढ़ने में आसानी होती है।

4. रटंत विद्या नहीं करे

कई बार छात्र सारा दिन पढ़कर भी टॉप नहीं कर पाते है, उसका कारण यह है की छात्र सारा दिन पढाई कर रटते रहते है, मतलब किसी भी टॉपिक को समझकर नहीं पढ़ते है।

इस कारण छात्र कितना भी पढ़ ले पर टॉप नहीं कर सकते है। इसलिए ज़्यादा पढ़ाई करने की जगह इफेक्टिव पढ़ाई पर ध्यान दें।

5.कमजोर विषयों पर ज्यादा फोकस करे

यदि आप टॉपर बनना चाहते है, तो आपको सारे सब्जेक्टअच्छी तरह से आने चाहिए | क्योकि जो सब्जेक्ट आपके स्ट्रांग है उनमे तो आपके अच्छे मार्क्स आ जाते है।

See also  जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर

लेकिन आपके कमजोर सब्जेक्ट आपको टॉप करने से रोक लेते है, क्योकि कमजोर सब्जेक्ट में आपके मार्क्स काम आते है। इसलिए यदि आप किसी सब्जेक्ट में वीक हैं, तो उसे ज्यादा समय दें या उसकी कोचिंग लगा लें।

अधिकांश छात्र गणित में कमजोर होते हैं, इसलिए गणित को ज्यादा टाइम दे और सवालो की अधिक से अधिक प्रैक्टिस करे।

6.प्रीवियस ईयर के पेपर सॉल्व करे

अगर आपके बोर्ड एग्जाम है, और आप बोर्ड एग्जाम में टॉप करना चाहते है तो इसके लिए बहुत जरुरी है की छात्र पिछले सालो के पेपर को जरूर सॉल्व कर ले।

ऐसा करने से आपको एग्जाम का पैटर्न पता चल जायेगा साथ ही पेपर में किस टॉपिक पर किस तरह का सवाल पूछा जाता हे, उसकी भी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा पिछले सालो के पेपर में जो सवाल ज्यादा बार आये हे, उसको ध्यान से पड़ ले।

7.क्लास या घर पर ग्रुप स्टडी करे 

किसी भी टॉपिक को समझने और अच्छे अंक प्राप्त करनें का सबसे बढ़िया तरीका है ग्रुप स्टडी। दोस्तों के साथ ग्रुप स्टडी करने से अगर आपको कोई टॉपिक समझ नहीं आता है, तो आपका मित्र आपको वो समझा देगा। जिससे आपको नहीं समझने आने वाले टॉपिक भी क्लियर हो जायेगे और आप क्लास या एग्जाम में टॉप कर लेंगे।

क्लास या एग्जाम में टॉपर कैसे बने

8.ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहें

अगर आपको क्लास या एग्जाम में टॉप करना है, तो आपको मन लगाकर पढाई करनी होगी और इसके लिए आपको ध्यान भटकाने वाली चीजों जैसे मोबाइल फ़ोन, सोशल मीडिया आदि से दूर रहना होगा। अगर आप मोबाइल फ़ोन का उपयोग करे भी तो पढाई के लिए करे।

9.शारीरिक और मानसिक एक्सरसाइज करना

छात्र को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक व्यायाम करना भी जरूरी है।इसके लिए मॉर्निंग वॉक, योगा और मेडिटेशन जरूर करें इससे दिमाग में रक्त का संचार होगा और दिमाग चुस्त रहेगा।मेडिटेशन और योगा करने से मन शांत रहता है और मन की एकाग्रता बढ़ती है।जिससे आप जो भी याद करोगे वह जल्दी याद होगा।

See also  गीतांजलि मेडिकल कॉलेज उदयपुर (Geetanjali Medical College Udaipur)

10.पर्याप्त नींद करना

कई बार छात्र पढ़ाई करने के चक्कर में नींद पूरी नहीं करते है। नींद पूरी नहीं होने से जो याद करोगे वह याद नहीं रहेगा या फिर भूल जाओगे। नींद पूरी नहीं होने से दिमाग सुस्त और उसकी कार्य क्षमता कम हो जाती है। इसलिए टॉपर छात्र पढ़ाई के साथ -साथ नींद भी पूरी करते है।

11.निरंतर अभ्यास और रिवीज़न करे

पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ उसका रिवीज़न करना भी बहुत जरुरी है। कई बार छात्र पढ़ाई तो पूरी कर लेते है, लेकिन उसका रिवीज़न नहीं करते है। इस कारण भी कई छात्र क्लास या एग्जाम में टॉप नहीं कर पाते है।

इसलिए पढ़ाई करने के बाद अगर छात्र चैप्टर का रिवीज़न नहीं करेंगे तो जो भी पढ़ा है, उसे कुछ दिन बाद भूल जायेंगे।इसलिए समय-समय पर पढ़े हुए टॉपिक का रिवीज़न जरूर करते रहे।

अधिकांश छात्र गणित में अभ्यास कम करते है और सवालो की कैलकुलेशन में गलती कर देते है। टॉपर्स बनने के लिए जरुरी हे, की सवालो की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करे।

12.एग्जाम आने से पहले पढ़ाई स्टार्ट कर दे

अधिकतर छात्र एग्जाम के 2-3 दिन पहले पढ़ाई स्टार्ट करते है, जो की बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से छात्र एग्जाम में पास तो हो सकते है लेकिन टॉप नहीं कर सकते है। इसलिए छात्र को क्लास या एग्जाम में टॉप करने के लिए एग्जाम से पहले पूरा कोर्स कम्पलीट कर लेना चाहिए ताकि एग्जाम के समय केवल रिवीजन करना पड़े।

13.परीक्षा के समय में टेंशन नहीं ले

कई विधार्थी पढाई तो पूरी कर लेते है पर एग्जाम के बारे में सोचकर टेंशन में आ जाते है। टेंशन में आने के कारण छात्र पहले का पढ़ा हुआ भूल जाते है और कई छात्र तो तनाव के कारण प्रश्न भी ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं। इसलिए यह बहुत जरुरी है की एग्जाम के समय टेंशन नहीं ले और कॉन्फि‍डेंस बनाए रखें।

मुझे आशा है कि इस आर्टिकल में क्लास या एग्जाम में टॉपर कैसे बने से समबन्दित जानकारी आपको समझ में आ गयी होगी।

Leave a Comment