आजकल हर किसी का रुझान रेलवे डिपार्टमेंट में नौकरी पाने के लिए बढ़ रहा है। रेलवे डिपार्टमेंट भी समय – समय पर विभिन्न पदों जैसे स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, लोको पायलट, गुड्स गार्ड आदि की वैकेंसी निकालता रहता है। इन सभी पोस्ट में सबसे अहम पोस्ट होती है स्टेशन मास्टर की जो सबको आकर्षित करती है। आज इस आर्टिकल में रेलवे में स्टेशन मास्टर कैसे बने, स्टेशन मास्टर का क्या काम होता है, स्टेशन मास्टर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, स्टेशन मास्टर की सैलरी कितनी होती है आदि के बारे में जानेगे ।
Table of Contents
स्टेशन मास्टर का काम क्या होता है ?
प्रत्येक स्टेशन पर एक स्टेशन मास्टर होता है लेकिन बड़े स्टेशनो पर एक से ज्यादा स्टेशन मास्टर हो सकते है।स्टेशन मास्टर किसी भी रेलवे स्टेशन का सबसे अधिक सम्मानित अधिकारी होता है और स्टेशन पर होने वाली सारी गतिविधियों पर नजर रखता है, ताकि सारा काम सुचारु रूप से चल सके।इसके अलावा उस स्टेशन की सभी रनिंग ट्रैन का चार्ज भी स्टेशन मास्टर के पास होता है।
शैक्षणिक योग्यता
इसे करने के लिए अभ्यार्थियों को किसी भी विषय में डिग्री होना चाहिए।इसके अलावा उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
आयु सीमा
इसके लिए अभ्यार्थियों की उम्र मिनिमम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष की होनी चाहिए।आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |
आवेदन कैसे करे ?
सबसे पहले अभ्यार्थियों को आवेदन करने के लिए RRB की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पढ़ता है । अगर आपके डॉक्युमेंट और फॉर्म फील सही पाया जाता है तो रेलवे भर्ती बोर्ड उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड प्रधान करती है।
फॉर्म कैसे फिल करे
- सबसे पहले RRB की ओफिसिअल वेबसाइट खोले और होम पेज पर जाकर RRB Centralized Employment Notice (CEN) For Recruitment of Station Master पर क्लीक करे।
- Apply now पर क्लीक करे उसके बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा जहां पर उम्मीदवार की बेसिक डिटेल जैसे- Applicant Name, Father name, Mother Name, Aadhar number, SSC/Matric roll number, year of passing, Mobile number और email id आदि की जानकारी भरनी होती है।इसके बाद Submit For Registration पर क्लीक करे।
- Mobile number और email id को वेरिफाय करने के लिए इन दोनों पर OTP आयेगा।OTP डालते ही उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।रजिस्ट्रेशन होते ही रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता हे जिसको सम्भाल कर रखे।
- इसके बाद उम्मीदवार को Application form fill करना होगा। जिसमे आपको कुछ डिटेल जैसे Qualification, Gender, Religion, Minority , Address, Cast Certificate आदि डालनी पड़ती है साथ ही Photographs, Certificate, Signature आदि को स्कैन करके अपलोड करना होता है।
- इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करके फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट लेकर संभाल कर रख ले।
स्टेशन मास्टर बनने का सेलेक्शन प्रोसीजर
- Form Apply करने के बाद सबसे पहले CBT1 (Common based Test 1) टेस्ट होता है। CBT1 में आब्जेक्टिव अर्थात बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं| परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है, इसके लिए अधिकतम समय सीमा 90 मिनट निर्धारित होती है| प्रारंभिक परीक्षा में सफल होनें वाले अभ्यर्थियों को CBT2 परीक्षा में शामिल किया जाता है|
- इसको पास करने के लिए OBC/GEN Candidate को 40 % मार्क्स , SC को 30 %, ST को 25 % मार्क्स लाने होते है। इसमें भी टॉप के कैंडिडेट सेलेक्ट होते है।
- अगर आपने CBT1 (Common based Test 1) में चयन हो गया तो उसके बाद CBT2 (Common based Test 2 ) होता है। CBT2 परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाते है, इस परीक्षा के लिए भी 90 मिनट का समय निर्धारित होता है, तथा पूर्णांक 120 अंक होता है|
- CBT2 (Common based Test 2 ) में चयन होने के बाद सायको टेस्ट होता है। इन दोनों टेस्ट (CBT2 +सायको) के आधार पर मेरिट लिस्ट बनती है, जिसमे 70 % CBT2 के और 30 % सायको टेस्ट के होते है।
- तीनो टेस्ट में सेलेक्ट होने के बाद सारे डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट ,कास्ट सर्टिफिकेट आदि वेरीफाई होते है।अगर सारे डॉक्यूमेंट सही पाए जाते है तो आपका स्टेशन मास्टर की पोस्ट के लिए चयन हो जाता है।
स्टेशन मास्टर का सेलेबस क्या है ?
इस परीक्षा में अंकगणितीय एबिलिटी(Arithmetic Ability), जनरल इंग्लिश (General English), जनरल इंटेलीजेंस (General Intelligence), जनरल नॉलेज (General knowledge) और रीजनिंग (Reasoning) से सम्बंधित सवाल पूछे जाते है।
एग्जाम की तैयारी कैसे करे ?
- अगर आप एक बार मन में दृढ़ निश्चय कर लें तो आप एग्जाम की तैयारी करके उस एग्जाम को आसानी से क्लियर कर सकते हैं। उसके लिए आपको टाइम टेबल सेट करना पड़ेगा।
- इसके अलावा प्रीवियस ईयर के पेपर देख ले जो क्वेश्चन बार-बार रिपीट हुआ है उसको हाइलाइट करें इसके अलावा आप कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूर रहें और फ्रेंड से,रिलेटिव से कम मिले और मेडिटेशन योगा जरूर करें।
- मैथमेटिक्स और रीजनिंग की तैयारी करने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है प्रैक्टिस।आप सवाल की जितनी प्रैक्टिस करोगे उतना ही आपकी मैथमेटिक्स और रीजनिंग इम्प्रूव होगी। इसके अलावा जो भी महत्वपूर्ण फार्मूला और ट्रिक्स है उनको अच्छी तरह याद कर ले।
- इंग्लिश वाले पार्ट को सॉल्व करने के लिए इंग्लिश आपकी अच्छी होनी चाहिए उसके लिए आपको टेंस, प्रीपोजिशन आदि आने चाहिए इनके अलावा इंग्लिश न्यूज़ पेपर और इंग्लिश न्यूज़ चैनल देख कर भी इंग्लिश अच्छी कर सकते है।
- जनरल नॉलेज (जी.के.) की तैयारी के लिए अखबार पढ़ें,न्यूज़ देखें।इसके अलावा कोई अच्छी सी जी.के. की बुक खरीद ले और हर महीने की करंट अफेयर को पढ़ें।
स्टेशन मास्टर की सैलरी एवं अन्य भत्ते
पहले स्टेशन मास्टर की ग्रेड पे 2800 रुपये होती थी पर अब इसकी ग्रेड पे 4200 रुपये हो गयी है। इस प्रकार कुल सैलरी लगभग रु 35400 होती है|
रेलवे स्टेशन मास्टर को सैलरी के अलावा ट्रांसपोर्ट एलाउंस (TA) और हाउस रेंट एलाउंस (HRA) (यदि रहने के लिए क्वार्टर नही उपलब्ध कराया गया है तो) और डियरनेस एलाउंस (DA) आदि भत्ते भी मिलते है |
प्रमोशन कैसे होगा ?
स्टेशन मास्टर बनने के कुछ साल बाद रेलवे के क्राइटेरिया केआधार नौकरी में प्रमोशन भी मिलता है।
स्टेशन सुपरिंटेंडेंट (SS) :
5 या 10 साल नोकरी करने के बाद रेलवे के क्राइटेरिया के आधार पर या फिर अच्छा काम करके पहला प्रमोशन स्टेशन सुपरिंटेंडेंट की पोस्ट पर होता है।
असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर (AOM) :
यह पोस्ट स्टेशन सुपरिंटेंडेंट के बाद अच्छा काम करके मिलती है। यह ग्रुप बी की पोस्ट है जिसमे ग्रेड पे 4600-5400 रहता है।
डिवीज़न ऑपरेशन मैनेजर (DOM) :
यह पोस्ट असिस्टेंटऑपरेशन मैनेजर के बाद मिलती है। यह स्टेशन मास्टर को मिलने वाली सबसे बड़ी पोस्ट है।
मुझे आशा है कि आज इस आर्टिकल में रेलवे में स्टेशन मास्टर कैसे बने के बारे में जान लिया होगा।