आज इस आर्टिकल में Rajasthan GK Question Answer in Hindi 2021 में राजस्थान के Question Answer बता रहे है जो अधिकतर पेपर में पूछे जाते है।
Q1. राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं ?Answer – कर्नल टॉड
Q2. राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थेAnswer – जॉर्ज तामर
Q3. राजस्थान में लिम्बा राम क्यों प्रसिद्ध है?Answer – तीरंदाज़ी में
Q4. कौन सा स्थान राजस्थान के तीर्थराज के नाम से विख्यात है? Answer – पुष्कर जी
Q5. राजस्थान का थर्मोपॉली कहलाता है? Answer – हल्दी घाटी
Q6. राजस्थान लोकसंत जाम्भोजी का जन्म कहा हुआ था? Answer – पीपासर
Q7. राजस्थान का सर्वाधिक अंतराष्ट्रीय सीमा वाला ज़िला कौन सा है? Answer – जैसलमेर
Q8. राजस्थान में अर्जुन पुरस्कार के समान कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ? Answer – महाराणा प्रताप पुरस्कार
Q9. राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे ? Answer – हरविलास शारदा
Q10. प्रसिद्ध मीनाकारी थेवा कला का सम्बन्ध किससे है ? Answer – प्रतापगढ़ से
Q11. राजस्थान में सफ़ेद सीमेन्ट का उत्पादन कहाँ होता है? Answer – गोटन
Q12. सेवण घास किस जिले में विस्तृत रूप से उगती है? Answer – जैसलमेर
Q13. सागड़ी प्रथा का अर्थ है? Answer – बन्धुआ मजदुर
Q14. राजस्थान में ऊंट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती है? Answer – पाबूजी
Q15. राजस्थान में तांबे का विशाल भंडार कहाँ स्थित है? Answer – खेतड़ी क्षेत्र में
Q16. मेवाड़ का मैराथन युद्ध किसे कहाँ जाता है? Answer – दिवेर के युद्ध को
Q17. राजस्थान का प्रसिद्ध मंदिर जहाँ चूहे बहुत अधिक संख्या में निवास करते है? Answer – करणी माता मंदिर देशनोक
Q18. राजस्थान का वह जिला जिसमे जवाई बाँध स्थित है? Answer – पाली
Q19. गुरुद्वारा बुड़ा जोहड़ किस जिले में स्थित है? Answer – श्रीगंगानगर
20. राजस्थान की अंतराष्ट्रीय सीमा की लम्बाई लगभग कितनी है? Answer – 1070 किलोमीटर
Q21. लालगढ़ महल कहाँ स्थित है? Answer – बीकानेर
Q22. राजस्थान में राजनितिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे? Answer – विजयसिंह पथिक
Q23. क्रांतिकारी रचना चेतावनी रा चूंगटया के रचयिता कौन थे? Answer – केसरीसिंह बारहठ
Q24. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है? Answer – 30 मार्च को
Q25. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी? Answer – स्वामी दयानन्द सरस्वती
Q26. किस जनजाति के लोग कृषि को “हारी बावरी” कहते हैं? Answer – गरासिया
Q27. तनोट देवी का मन्दिर किस जिले में स्थित हैं? Answer – जैसलमेर
28. राजस्थान का राजकीय खेल कोनसा है? Answer – बास्केटबॉल
Q29. अजरक प्रिंट किस स्थान की प्रसिद्ध हैं? Answer – बाड़मेर
30. चितौड़गढ़ में विजय स्तम्भ का निर्माण किसने करवाया? Answer – राणा कुम्भा
Q31. राजस्थानी भाषा में पाथल और पीतल की रचना किसने की थी? Answer – कन्हैयालाल सेठिया
Q32. बागड़ी बोली कहाँ प्रचलित है? Answer – डूँगरपुर व बांसवाड़ा
Q33. राजस्थान का राज्य वृक्ष कौनसा है? Answer – खेजड़ी
Q34. भारत की सबसे बड़ी खारे पानी वाली झील कौन सी है? Answer – सांभर
Q35. राजस्थान का राज्य पक्षी कौन सा है? Answer – गोडावन
Q36. राजस्थान का पूर्वी प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है? Answer – भरतपुर
Q37. उदयपुर के कुम्भलगढ़ व गोगुन्दा के बीच की भूमि क्या कहलाती है? Answer – गोगुन्दा पठार
Q38. कर्नल जेम्स टॉड ने किस पर्वत चोटी को संतो का शिखर कहाँ है? Answer – गुरुशिखर
Q39. राजस्थान के कौन से जिले हैं जिनमें कोई नदी नहीं है? Answer – बीकानेर और चूरू
Q40. जयपुर का निर्माण किसके द्वारा कराया गया? Answer – सवाई जयसिंहद्वितीय
Q41. राज्य में पहला बायो प्लांट कहां स्थापित है? Answer – दुर्गापुरा
Q42. राजस्थान के किस जिले में दिलवाड़ा मन्दिर हैं ? Answer – सिरोही
Q43. राजस्थान मे ढाई दिन का झोंपड़ा कहा पर हैं ? Answer – अजमेर
Q44. अजमेर में उर्स का मेला किसकी दरगाह पर लगता है? Answer – ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
Q45. वह कौनसे लोक देवता है , जिनकी आराधना इसलिए की जाती हैं क्योंकि उन्होंने गूजरों की गायों को मेवों से छुड़वाने हेतु जीवन की आहूति दी ? Answer – तेजाजी
Q46. टेराकोटा ऑफ राजस्थान” के लेखक कौन हैं ? Answer – डॉ. प्रमोद कुमार
Q47. राजस्थान मे पत्रकारिता के भीष्म पितामाह कौन है? Answer – झाबरमल शर्मा
Q48. राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुवात कहा से हुई? Answer – नसीराबाद छावनी
Q49. राज्य में चम्बल नदी द्वारा निर्मित चूलिया जल प्रपात किस जिले में है? Answer – चितौड़ गढ़
Q50. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना का उपनाम क्या है? Answer – राजस्थान की मरू गंगा
मुझे आशा है इस आर्टिकल Rajasthan GK Question Answer in Hindi 2021 में पूछे गए Question आपके पेपर में आपकी मदद करेंगे।