इंडिया के टॉप 10 YouTubers

पिछले कुछ सालो से इंडिया में इंटरनेट उपयोगकर्ता की संख्या में काफी इजाफा हुआ है और कई लोग इंटरनेट का उपयोग YouTube पर लाखों वीडियो देखने और करोड़ों वीडियो बनाने में करते है।आज भारत के टॉप यूट्यूबर और कंटेट मेकर्स के, कुछ देशो की जनसँख्या से अधिक दर्शक है।कोई भी youtuber कितना सफल हे, इसका अंदाजा उसके चैनल के सब्सक्राइबर और इंगेजमेंट टाइम (कितनी देर वीडियो को देखा गया ) पर निर्भर करता है। YouTube के लगातार बढ़ते महत्व के कारण कई लोग YouTube को अपने कैरियर के रूप में ले रहे हैं। आज इस आर्टिकल में इंडिया के टॉप 10 YouTubers (Top 10 YouTubers in india) के बारे में बताने वाले है।

भारत के 10 सबसे लोकप्रिय YouTube सुपरस्टार्स 2021

वर्तमान में लोकप्रिय YouTube सुपरस्टार्स निम्न है –

(1) कैर्री मिनाती (Carry Minati)

यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) – कैर्रीमिनाती
सदस्य (Subscribers) – 29.6 मिलियन

कैर्री मिनाती का असली नाम अजय नागर है। कैर्री मिनाती का जन्म 12 जून, 1999 फरीदाबाद में हुआ। जिन्होंने 17 साल की छोटी सी उम्र में YouTube की दुनिया में एक अपना अलग ही मुकाम हासिल किया है।आज युवा स्टार कैर्री मिनाती 29.6 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ इंडिया के टॉप 10 YouTubers की लिस्ट में नंबर 1 पर है।

Carry Minati का शुरू से ही यूट्यूब पर वीडियो बनाने में इंटरेस्ट था और लोगो की नजरो में पॉपुलर आना चाहते थे उनके इसी पैशन के कारण महज 10 साल की छोटी सी उम्र में ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया था।


Carry Minati ने अपने यूट्यूब पर कई चैनल बनाये जैसे Steal The fearzz, Addictedt A1. लेकिन इन चैनल पर उनको ज्यादा सफलता नहीं मिली। फिर भी कैर्री मिनाती रुके नहीं तभी अजय को एक आईडिया मिला रोस्टिंग कन्सेप्ट का, फिर अजय रोस्टिंग के वीडियो बनाने लगे।

अभी हाल ही में Carry Minati के नए गीत “यलगार” के वायरल होने के बाद भारत के सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाले यूटूबर बन गए।

इंडिया के टॉप 10 YouTubers

(2) आशीष चंचलानी

यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) – आशीष चंचलानी वाइन्स
सदस्य (Subscribers) – 24.2 मिलियन

आशीष चंचलानी भारत के सबसे मजेदार YouTubers में से एक है। जिन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपनी कॉमिक वाइन से बहुत शोहरत बटोरी है। वर्तमान में आशीष चंचलानी इंडिया के टॉप 10 YouTubers की लिस्ट में 24.2 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ दूसरे नंबर पर है।

आशीष चंचलानी का जन्म 7 दिसंबर 1993 को महाराष्ट्र के उल्हास नगर में हुआ। इन्होने अपनी एक्टिंग को इम्प्रूव करने के लिए बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो में एडमिशन ले लिया। इन्होने अपना चैनल 2014 में आशीष चंचलानी वाइन्स के नाम से स्टार्ट किया है जिसके कुछ सालो में कई सब्सक्राइबर होने लगे।

(3) अमित भड़ाना

यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) – अमित भड़ाना
सदस्य (Subscribers) – 22.9 मिलियन

अमित बढ़ाना आज के समय के जाने-माने यूट्यूबर हैं। जिन्होंने हंसी मजाक और देशी स्टाइल से लाखों लोगों का दिल जीता है|इनके सफर की बात की जाये तो इन्होने अपना एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दिया। जिसको लोगों के द्वारा काफी सराहा गया और बाद में लोगो की रिकवेस्ट पर वह और भी वीडियो डालने लगे।

7 सितंबर 1994 को दिल्ली में जन्मे अमित भड़ाना ने अपना यूट्यूब चैनल 2012 में स्टार्ट किया पर उस टाइम वो ज्यादा सक्रिय नहीं थे। फिर कुछ सालो बाद 2017 में वो फिर से एक्टिव हुए और आज वे इंडिया के टॉप 10 YouTubers की लिस्ट में 22.9 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ तीसरे नंबर पर है।

(4) गौरव चौधरी

यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) – टेक्निकल गुरुजी
सदस्य (Subscribers) – 21 मिलियन

गौरव चौधरी को टेक्निकल गुरुजी के नाम से भी जाना जाता है। जैसा की चैनल के नाम से ही पता चल रहा है इस चैनल पर टेक्निकल चीजे जैसे स्मार्टफ़ोन ,कंप्यूटर आदि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के रिव्यु और इनकी अच्छाई और कमियों की जानकारी देते है।

7 मई 1991 को अजमेर (राजस्थान) में जन्मे गौरव चौधरी का इंटरेस्ट बचपन से ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में था फिर उन्होंने पढ़ाई ( M. Tech in Micro Electronics) भी टेक्निकल फील्ड से की उस दौरान भी उन्हें कई टेक्निकल चीजे सीखने को मिली।

गौरव बताते है लोगो को टेक्नोलॉजी की जानकारी उपलब्ध कराने के उदेशय से 18 अक्टूबर 2015 Technical Guruji Channel की शुरुआत की। टेक्निकल गुरु इंडिया के टॉप 10 YouTubers की लिस्ट में 21 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ चौथे नंबर पर है।

(5) भुवन बम

यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) – बी बी की वाइन्स (BB Ki Vines)
सदस्य (Subscribers) – 20.4 मिलियन

भुवन बम एक जाने-माने कॉमेडियन यूट्यूबर के साथ-साथ हास्य अभिनेता,गायक और गिटारवादक भी है। जिनका यूट्यूब चैनल बी बी की वाइन्स भारत के प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल में से एक हैं। ये अपना कर्रिएर एक संगीतकार के रूप में बनाना चाहते थे।

भुवन भम ने अपना यूट्यूब चैनल 2015 में फनी विडिओ डालकर स्टार्ट किया। शुरुवात में अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और नए नए फनी वीडियो डालते रहे इसी का ही परिणाम है कि वह 10 मिलियन सब्सक्राइबर को पार करने वाले पहले YouTuber थे।

युवाओं के बीच व्यंग्य और गालियों में अपनी धाराप्रवाह के लिए लोकप्रिय भुवन बम इंडिया के टॉप 10 YouTubers की लिस्ट में 20.4 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ पांचवे नंबर पर है।

(6) ज़ायन सैफी, नाज़िम अहमद और वसीम अहमद

यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) – राउंड 2 हेल (Round 2 Hell) 
सदस्य (Subscribers) – 20 मिलियन

इस चैनल को 2016 में तीन दोस्तों – नाजिम, वसीम और ज़ायन ने शुरू किया था। ये तीनो भी कॉमेडी और वाइन्स वीडियो बनाते है जो काफी फनी और लुभावने होते है।

इन तीनो दोस्तों का जन्म मुरादाबाद (उतर प्रदेश) में हुआ। इन तीनो दोस्तों में नाजिम को फ्री स्टाइल फुटबॉल का काफी शोक था और वो अपनी इस स्किल को दुनिया के सामने लाना चाहते थे। इस कारण नाजिम ने अपनी फ़ुटबाल की वीडियो अपलोड कर दी पर इस वीडियो पर ज्यादा व्यूज नहीं आये।

फिर नाजिम ने ही यूट्यूब पर कॉमेडी और वाइन्स वीडियो को देखकर अपने दोनों दोस्तों को इस तरह के वीडियो बनाने के बारे में बताया। जो दोनों को काफी पसंद आया फिर क्या था, तीनो ने मिलकर यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू कर दिया और देखते ही देखते आज वो इंडिया के टॉप 10 YouTubers की लिस्ट में 20 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ छठे नंबर पर है।

(7) संदीप माहेश्वरी

यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) – संदीप माहेश्वरी  
सदस्य (Subscribers) – 19.6 मिलियन

संदीप माहेश्वरी का न केवल एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर है बल्कि उनकी गिनती सफलता प्राप्त उद्यमी में भी की जाती है। इनके मोटिवेशन सेमिनार से लोगो को समस्या का समाधान निकालने में मदद मिली।

इन्होने कई मोटिवेशन वीडियो बनाये है जिनमे से Last Life Changing Seminar और Unstoppable काफी फेमस हुआ है। वह इस सूची में एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अभी तक अपने चैनल का मुद्रीकरण नहीं किया है।

मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी को इंडिया के टॉप 10 YouTubers की लिस्ट में 19.6 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ सातवे नंबर पर है।

इंडिया के टॉप 10 YouTubers

(8) राजेश कुमार

यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) – FactTechz
सदस्य (Subscribers) – 16.4 मिलियन

राजेश कुमार इस चैनल पर किसी भी चीज के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य बताते हैं। वह भविष्य में वैज्ञानिक बनना चाहते थे, लेकिन वे प्रौद्योगिकी और नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म से प्रभावित होकर 16 साल की उम्र में 24 जुलाई 2016 को एक यूट्यूब चैनल और एक फेसबुक पेज बनाया।

उनके बनाये हुए वीडियो विज्ञान संबंधी और जानकारीपूर्ण होते है तथा अपने बनाए गए वीडियो पर गहन शोध करते है।बहुत जल्दी 10 मिलियन सब्सक्राइबर करने वाले राजेश को इंडिया के टॉप 10 YouTubers की लिस्ट में 16.4 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ आठवे नंबर पर है।

(9) डॉक्टर विवेक बिंद्रा

यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) – डॉक्टर विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर
सदस्य (Subscribers) – 16 मिलियन

यह भी संदीप माहेश्वरी की तरह मोटिवेशनल स्पीकर तो है ही सही,साथ ही यह व्यवसाय और एंटरप्रोन्योरशिप में रूचि रखने वालो के लिए भी टिप्स प्रधान करते है।

डॉ. विवेक बिंद्रा ने अपनी MBA पूरी करने के बाद नौकरी ना करते हुए कॉरपोरेट कंसलटेंट के तौर पर कार्य किया। इस दौरान विवेक बिंद्रा व्यापार जगत के सभी दांव पेच सीख गए। फिर व्यापर जगत से जुड़े हर व्यक्ति तक पहुंचने के लिए 2013 में डॉक्टर विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर नाम से यूट्यूब चैनल बनाया।

लेकिन शुरुवात में उनके वीडियो ज्यादा नहीं चले क्योकि वो वीडियो इंग्लिश में डाल रहे थे और भारत के दर्शक उन तक पहुंच नहीं पा रहे थे। फिर जैसे ही उनको अपनी इस गलती का एहसास हुआ उन्होंने हिंदी में वीडियो डालना स्टार्ट कर दिया और आज वो इंडिया के टॉप 10 YouTubers की लिस्ट में 16 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ नवे नंबर पर है।

(10) एमीवे बंटाई

यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) – एमीवे बंटाई
सदस्य (Subscribers) – 15.1 मिलियन

Emiway Bantai एक रैपर के रूप में जाने जाते है जिन्होंने भारत में कुछ बेहतरीन रैप गीतों का निर्माण किया है। एमीवे बंटाई का असली नाम शाहरुख शेख था बाद में उनके मित्रो ने उन्हें यह नाम दिया। इन्होने अपने कैरियर की शुरुवात 2013 में ग्लिंट लॉक रैप से की थी।

पहले वो इंग्लिश में रैप लिखते थे,बाद में अपने पिता की सलाह पर हिंदी में लिखना चालू किया। गली बॉय में अपने रैप सांग से सबके दिलो में छाप छोड़ने वाले एमीवे बंटाई इंडिया के टॉप 10 YouTubers की लिस्ट में 15.1 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ दसवे नंबर पर है।

मुझे आशा है आपको यह आर्टिकल पढ़कर इंडिया के यूट्यूब सुपरस्टार्स के बारे में पता चल गया होगा। लेकिन आपको यह बता दे कि समय के साथ सब्सक्राइबर की संख्या परिवर्तित होती रहती है।


Leave a Comment