आजकल ऑनलाइन का ज़माना बढ़ता जा रहा है। अब कुछ भी मंगवाना हो वो आप घर बैठे मँगवा सकते है जैसे चाहे किराना हो या फिर खाना । अगर फूड डिलीवरी की बात की जाए तो दो नाम सबसे ज्यादा फ़ेमस है स्वीगी और ज़ोमेटो । तो आज इस आर्टिकल में Zomato IPO की जानकारी देने वाले है जिसका आईपीओ 14 जुलाई 2021 को आने वाला है।
2008 में दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा द्वारा स्थापित Zomato एक सबसे तेजी से बढ़ती फूड डिलीवरी कंपनी है । यह आस-पास के रेस्तरां से संबंधित जानकारी के साथ साथ ऑनलाइन ऑर्डरिंग और प्रबंधन जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है।
Table of Contents
Zomato कहा कहा सर्विस प्रदान करता है
इंडिया मे Zomato की सर्विस लगभग हर बड़े शहरो मे है जैसे दिल्ली, मुंबई आदि । इंडिया के साथ साथ कंपनी विदेशो मे भी अपनी सर्विस प्रदान करती है जैसे श्रीलंका, कतर,साउथ अफ्रीका, ब्राज़ील आदि ।
कम्पनी की मजबूती
- फूड डिलीवरी की बड़ी और मनी जानी कंपनी
- व्यापक और कुशल ऑन-डिमांड लोकल डिलीवरी नेटवर्क।
- कई रेस्तरां और डिलीवरी पार्टनर्स का मजबूत नेटवर्क।
रेवेन्यू (Revenue)
कम्पनी के फाइनेंसियल की बात की जाये तो 31 मार्च 2019 को जो रेवेन्यू 13,977.17 मिलियन था वो 31 मार्च 2021 को 21,184.24 मिलियन हो गया है।
हानि (loss)
जोमैटो अभी स्टार्ट अप कम्पनी है इसलिए अभी कम्पनी को हानि है। 31 मार्च 2019 को कम्पनी को हानि 10,105.14 मिलियन थी। वो 31 मार्च 2020 को बढ़कर 23,856.01 गयी लेकिन फिर कम्पनी ने ग्रोथ की और अब 31 मार्च 2021 तक अपने घाटे को 8,164.28 मिलियन पर ले आयी।
आईपीओ की ओपनिंग और क्लोसिंग डेट
Zomato आईपीओ की ओपनिंग 14 जुलाई 2021 की हो रही है और क्लोसिंग 16 जुलाई 2021 को होगी। इस शेयर का प्राइस बैंड 72 से 76 पर इक्विटी शेयर है।
इस शेयर के एक लोट में 195 शेयर(मिनिमम आर्डर क़्वान्टिटी ) है यानि अगर आप एक लोट के लिए अप्लाई करते है तो इसके लिए आपको 14820 रुपये निवेश करने होंगे।
अधिकतम आप 13 लोट मतलब 2535 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते है जिसके लिए आपको 192,660 रुपये निवेश करने होंगे।
आईपीओ का अलोटमेंट
16 जुलाई 2021 को बंद होने वाले आईपीओ का अलोटमेंट 6 दिन बाद 22 जुलाई 2021 को होगा । अगर आपको आईपीओ अलोट हो गया तो 26 जुलाई 2021 को शेयर आपके डिमेट अकाउंट मे आ जाएगे नहीं तो आपका पैसा 23 जुलाई 2021 को रिफ़ंड हो जाएगा ।
आईपीओ की लिस्टिंग डेट
Zomato आईपीओ की लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को होगी ।
ग्रे मार्केट प्राइस (Gray Market Price)
जानकारी के अनुसार अभी तक ग्रे मार्केट में Zomato शेयर 12 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। ग्रे मार्केट में इसकी लिस्टिंग अभी 88 रुपये चल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे ग्रे मार्केट प्राइस चेंज होती रहती है।
मुझे आशा है आपको इस आर्टिकल में Zomato IPO की जानकारी मिल गयी होगी और समझ भी आ गया होगा की आईपीओ अप्लाई करना है या नहीं।