कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करे ?

आज कोई भी नौकरी पाने के लिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम क्लियर करना जरुरी है।हम सब ये भी जानते हे की हर एग्जाम चाहे जो भी हो, उसमे उमीदवारो की संख्या इतनी अधिक होती हे के उसे क्लियर करना मुश्किल हो जाता है।अतः आज इस आर्टिकल में हम आपको कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करे, के बारे में बताने जा रहे हैं, आशा हे की आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा।

आजकल हर कोई स्टूडेंट चाहे वह 10th पास हो,12th पास या फिर ग्रेजुएट हो हर कोई स्टूडेंट सरकारी जॉब पाना चाहता हे क्योंकि गवर्नमेंट जॉब के कई फायदे हैं।गवर्नमेंट जॉब को पाने के लिए सबसे पहले हमें कम्पटीशन एग्जाम को क्लियर करना पड़ता है।

एग्जाम की तैयारी के टिप्स

आज इस आर्टिकल कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करे मे एग्जाम की तैयारी के लिये कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बता रहे हे । जिन पर आपको फोकस करना होगा और वो निम्न है।

टाइम टेबल को प्राप्त करना

यह किसी भी एग्जाम की तैयारी करने की सबसे महत्वपूर्ण टिप्स है।बड़े बुजुर्ग कहते थे अगर टाइम को मैनेज करना सीख गए तो लाइफ में सब हासिल कर लोगे।

टाइम टेबल को इस हिसाब से बनाये कि सारे सब्जेक्ट को बराबर टाइम मिल जाए किंतु अगर कोई सब्जेक्ट आपको कठिन लगता है तो उसको ज्यादा टाइम भी दे सकते हो।टाइम टेबल बनाने से ही काम नहीं चलेगा उसको फॉलो करना बहुत जरूरी है इसलिए टाइम टेबल ज्यादा टिपिकल नहीं बनाएं कि आपको फ्रीडम ही ना हो।

पर्याप्त नींद करना

किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए नींद पूरी होना भी बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप नींद पूरी नहीं करोगे तो जो याद करोगे वह याद नहीं रहेगा या फिर भूल जाओगे नींद पूरी नहीं होने से दिमाग सुस्त और उसकी कार्य क्षमता कम हो जाती है।

स्टेडी मटेरियल को कलेक्ट करना

आपको कोई भी एग्जाम को क्लियर करना है तो सबसे पहले उसका सिलेबस देखें और उस सेलेबस के सारे नोट्स को कवर कर ले।सेलेबस कवर करने के लिए आप इंटरनेट का यूज कर सकते हैं और उससे रिलेटेड बुक ले सकते हैं।

खान पान का ध्यान रखना

एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको अपने खान-पान का भी ध्यान रखना होगा जैसे फास्ट फूड और तली हुई चीजें न खाएं।एग्जाम के टाइम पे मिल्क जरूर पिए और हरी सब्जियों का सेवन करे ताकि आपके शरीर को जरुरी प्रोटीन,विटामिन और पोषक तत्व मिलते रहे।

कोचिंग ज्वाइन करे

अगर आपको कोई सब्जेक्ट कठिन लगता है तो उस सब्जेक्ट की कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं और नियमित कक्षा लेते रहें और कोचिंग ज्वाइन करने से आपके उस सब्जेक्ट के कॉन्सेप्ट भी क्लियर हो जायेगे।

शारीरिक और मानसिक एक्सरसाइज करना

एग्जाम की तैयारी के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक व्यायाम करना भी जरूरी है।इसके लिए मॉर्निंग वॉक, योगा और मेडिटेशन जरूर करें इससे दिमाग में रक्त का संचार होगा और दिमाग चुस्त रहेगा।मेडिटेशन और योगा करने से मन शांत रहता है और मन की एकाग्रता बढ़ती है।जिससे आप जो भी याद करोगे वह जल्दी याद होगा

कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करे

खेल खुद और मनोरंजन करना

पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन भी जरूरी है क्योकि सारा दिन पढ़ाई करने से दिमाग बोझिल हो जाता है। इसलिए पढ़ाई के बीच समय निकालकर कुछ गेम खेलें थोड़ी देर टीवी देख ले या फिर दोस्तों वह घर वालों के साथ टाइम बिताये।जिससे आपका मूड भी फ्रेश हो जायेगा।

नियमित अंतराल में टेस्ट देते रहे

आप पढ़ाई तो कर रहे हो पर पता नहीं है कि पेपर में किस टाइप के क्वेश्चन आएंगे या फिर इन क्वेश्चन को करने में आपको कितना टाइम लग रहा है।इसलिए आप नियमित अंतराल में ऑफलाइन या ऑनलाइन टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर ले।इसके अलावा टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर लेने से आप की क्या रैंक चल रही हे वह भी पता चल जायेगा।

प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर जरूर देखे

इन सारे टिप्स के अलावा प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर जरूर देखे।जो भी आप एग्जाम देना चाहते हैं उसके 5 साल तक प्रीवियस ईयर के पेपर देखें और जो क्वेश्चन कई बार रिपीट हुए हैं उन्हें हाईलाइट कर ले और ध्यान से पढ़ ले।

हैंड रिटन नोटस बनाये

जो भी आप बुक या फिर इंटरनेट से पड़ते हो उसके हाथों-हाथ नोटस जरूर बना ले।नोटस बनाने से आपको एग्जाम के टाइम पर उन नोटस का बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा लेकिन नोटस साफ-सुथरे और शार्ट में होने चाहिए ताकि एग्जाम से पहले फटाफट से याद हो जाए।

इसके अलावा चार्ट बना के आप टोपिक को याद कर सकते हैं उनको दीवार पर चिपका दें ताकि बार-बार देखने से आपको वो टोपिक याद हो जाए।

कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

अगर आप एक बार मन में दृढ़ निश्चय कर लें तो आप कम समय में भी एग्जाम की तैयारी करके उस एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं उसके लिए आपको टाइम टेबल सेट करना पड़ेगा तथा जो सबजेक्ट आपको कठिन लगता है उसको ज्यादा टाइम देना है तथा जो सिंपल लगता है उसको कम टाइम दें इसके अलावा प्रीवियस ईयर के पेपर देख ले जो क्वेश्चन बार-बार रिपीट हुआ है उसको हाइलाइट करें इसके अलावा आप कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूर रहें और फ्रेंड से,रिलेटिव से कम मिले और मेडिटेशन, योगा जरूर करें।

कम्पटीशन एग्जाम में आने वाला सेलेबस

कम्पटीशन एग्जाम में सामान्यतया मैथमेटिक्स,रीजनिंग,इंग्लिश,जनरल नॉलेज और जनरल साइंस आती है।अब इन सब्जेक्ट की तैयारी कैसे करनी हे वो देखते है।

मैथमेटिक्स की तैयारी कैसे करें ?

इसको क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के नाम से भी जाना जाता है।Mathematics की तैयारी करने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है प्रैक्टिस।आप सवाल की जितनी प्रैक्टिस करोगे उतना ही आपकी मैथमेटिक्स उतनी ही इम्प्रूव होगी।इसके अलावा जो भी महत्वपूर्ण फार्मूला है उन को अच्छी तरह याद कर ले तथा मैथमेटिक्स के सवाल को करने की शार्ट ट्रिक बुक या इंटरनेट से सीख लें ताकि सवालों को करने में आपको कम टाइम लगेगा और पेपर में टाइम का बहुत महत्व होता है।

पेपर में आने वाले कुछ इम्पोर्टेन्ट टॉपिक : आयु सम्बन्धी,लाभ और हानि,साझेदारी,मिश्रण,साधारण ब्याज, चक्रवती ब्याज,रेलगाड़ी सम्बन्धी,समय और दूरी,समय और काम,नल और टंकी आदि।

रीजनिंग की तैयारी कैसे करें ?

रीजनिंग में लॉजिकल क्वेश्चन आते हैं और इसके लिए भी आपको सवाल की प्रैक्टिस करनी पड़ेगी क्योकि रीजनिंग में एक ही टाइप के सवालों में भी काफी डिफरेंस होता है इन सवालों को ध्यान से पढ़कर वह लॉजिक लगाकर ही हम इन सवालो के आंसर देख सकते हैं।इसमें भी आप सवालों को करने की शार्ट ट्रिक बुक इंटरनेट से सीख लें ताकि सवालों को कम टाइम में सॉल्व कर ले।

पेपर में आने वाले कुछ इम्पोर्टेन्ट टॉपिक : कोडिंग -डिकोडिंग सीरीज टेस्ट, क्लॉक, कैलेंडर व क्यूब, मैट्रिक्स, स्कोरिंग,नंबर मैट्रिक्स,अल्फाबेट मैट्रिक्स, वर्ल्ड फ्रेमिंग, वर्ल्ड अरेंजमेंट, रैकिंग, सिटिंग अरेजमेंट, मैथेमैटिकल रीजनिंग,नंबर पजल,साइकॉलजिकल रीजनिंग, एनेलैटिकल रीजनिंग आदि।

इंग्लिश की तैयारी कैसे करें ?

इंग्लिश वाले पार्ट को सॉल्व करने के लिए इंग्लिश आपकी अच्छी होनी चाहिए उसके लिए आपको टेंस, प्रीपोजिशन आदि आने चाहिए इनके अलावा इंग्लिश न्यूज़ पेपर और इंग्लिश न्यूज़ चैनल देख कर भी इंग्लिश इंप्रूव कर सकते हैं।इंग्लिश के क्वेश्चन को सॉल्व करना कठिन नहीं है बस आप इंग्लिश को इंप्रूव करो। इसके अलावा आप रोजाना 20-30 मीनिंग याद करो ताकि एन्टोनीम या सिनोनिम के क्वेश्चन आये तो उनका मीनिंग पता हो।प्रीवियस ईयर के पेपर और मॉक टेस्ट देकर भी इंग्लिश के क्वेश्चन सॉल्व कर सकते है।

पेपर में आने वाले कुछ इम्पोर्टेन्ट टॉपिक : एन्टोनीम,सिनोनिम, फिलिंग द ब्लैंक्स, क्लोज़ टेस्ट, स्पेलिंग टेस्ट, सेंटेंस करेक्शन, एक्टिव एंड पैसिव वौइस् ,डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट स्पीच।

जनरल नॉलेज की तैयारी कैसे करें ?

जनरल नॉलेज (जी.के.) की तैयारी के लिए अखबार पढ़ें,न्यूज़ देखें।इसके अलावा कोई अच्छी सी जी.के. की बुक खरीद ले और हर महीने की करंट अफेयर को पढ़ें। GK को याद करने के लिए ट्रिक बनानी पड़ेगी या फिर यूट्यूब में भी जी.के. की ट्रिक देख सकते हो।

जैसे भाखड़ा नांगल बांध किस नदी पर बना है तो आंसर हे सतलज नदी पर।

याद करने की ट्रिक है -भास

भा का मतलब भाखड़ा नांगल बांध और स का मतलब सतलज नदी पर।ऐसी ट्रिक बना कर आप जी.के. के क्वेश्चन को आसानी से सॉल्व कर सकते हैं।

पेपर में आने वाले कुछ इम्पोर्टेन्ट टॉपिक : बैंकिंग डेट्स,बुक्स एंड ऑथर,फेमस पर्सनॅलिटीज़ ,कंप्यूटर,जियोग्राफी,हिस्ट्री,इन्वेंशन आदि।

जनरल साइंस की तैयारी कैसे करें ?

जनरल साइंस रेलवे और एसएससी के एग्जाम में पूछी जाती है।इसकी तैयारी करने के लिए 8,9,10 साइंस की बुक पड़े और अच्छी सी जनरल साइंस की बुक ख़रीदे।इसके अलावा रेलवे और एसएससी प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर देखें।

पेपर में आने वाले कुछ इम्पोर्टेन्ट टॉपिक :बायोलॉजी,फिजिक्स,केमिस्ट्री आदि

मुझे आशा है आज इस आर्टिकल मे आपको कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करे, के बारे मे समझ आ गया होगा ।

Leave a Comment