10th क्लास पास करने के बाद सभी छात्र-छात्राओं के मन में एक ही ख्याल आता है, कि 10th ke baad kya kare क्योकि 10th क्लास तक तो सभी छात्र-छात्राओं के विषय समान रहते है। 10th क्लास के बाद सभी छात्र-छात्राओं को एक विषय चुनने का मौका मिलता है।
अब अगर आपने जिसमे आपकी रूचि है उसके अनुसार सब्जेक्ट चुन लिया तो आपको अपना कैरियर बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन अगर आपने जल्दबाजी मे,अधूरी जानकारी में या फिर किसी के कहने पर कोई सब्जेक्ट चुन लिया जिसमे आपकी रूचि नहीं थी तो आपको अपना कैरियर बनाने में समस्या आ सकती है।
इसलिए आज में आपको इस आर्टिकल में 10th ke baad kya kare के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिससे आपको सब्जेक्ट चुनने में आसानी हो सके।
Table of Contents
10th के बाद कौनसा सब्जेक्ट ले ?
अगर आपने भी अभी अभी 10th क्लास पास की है तो आप सोच रहे होंगे कि कौनसी स्ट्रीम का चयन करे। 10th करने के बाद आपको तीन सब्जेक्ट का आप्शन मिलता है जिसमे से किसी एक सब्जेक्ट का चुनाव आपको करना होता है। पहले इन तीनो सब्जेक्ट (स्ट्रीम) के बारे में विस्तार से जानते है फिर जिसमे आपकी रूचि हो उसके अनुसार सब्जेक्ट का चयन कर ले।
10th के बाद कौनसी स्ट्रीम होती है ?
आपको बता दे कि 10th करने के बाद तीन स्ट्रीम में से किसी एक का चयन करना होता है और वो तीन स्ट्रीम निम्न है –
(1) Science (विज्ञान) (2) Commerce (वाणिज्य) (3) Arts (कला)
(1) Science (विज्ञान)
विज्ञानं (Science) एक ऐसी स्ट्रीम होती है जो अधिकांश स्टूडेंट को अपनी ओर आकर्षित करती है। हालांकि कॉमर्स और आर्ट्स भी अच्छी स्ट्रीम होती है लेकिन यह स्ट्रीम आकर्षक कैरियर विकल्प प्रदान करने के कारण स्टूडेंट की पहली पसंद होती है।
अगर आपका सपना डॉक्टर या इंजीनियर बनने का है तो आपको इस स्ट्रीम का चयन करना पड़ेगा। साइंस के सिलेबस की बात की जाये तो इसमें 5 सब्जेक्ट होते है उनमे से 4 तो कमपलसरी (compulsory) होते है और एक ऑप्शनल (optional) होता है।
Science में 3 तरह के ग्रुप होते है, जो निम्न है –
- Physics, Chemistry, Math (PCM) + English + Optional Subject
- Physics, Chemistry, Biology (PCB) + English + Optional Subject
- General Group (PCMB): Physics, Chemistry, Math, Biology + English + Optional Subject
अगर आपकी रूचि Engineering जैसे B.E. ,B.TECH, B.Arch करने की है तो की है तो आपको PCM (Physics, Chemistry, Maths) ग्रुप सलेक्ट करना होगा। इसके अलावा भी कई और कोर्स जैसे B.Sc , B.Sc Honours आदि भी आप कर सकते है।
10th के बाद अगर आपकी रूचि मेडिकल फ़ील्ड जैसे MBBS, BHMS, BPT आदि में है तो आपको PCB (Physics, Chemistry, Biology) ग्रुप का चयन करना होगा। इसके अलावा भी कई और कोर्स जैसे B.Sc , B.Sc Nursing आदि भी कर सकते है।
जनरल ग्रुप PCMB वो स्टूडेंट लेते है जो कन्फ्यूज्ड होते है कि उन्हें मेडिकल फील्ड में जाना है या फिर इंजीनियरिंग फील्ड में। क्योकि इस ग्रुप को लेने के बाद आप दोनों फील्ड में जा सकते है।
(2) Commerce (वाणिज्य)
आजकल कॉमर्स विषय की काफी डिमांड है क्योकि इसमें भी कई स्कोप है। अगर आप अपना कैरियर एकाउंटिंग, फाइनेंस या बैंकिंग क्षेत्र में बनाना चाहते है तो आप इस स्ट्रीम का चयन करे। इस स्ट्रीम का चयन करके आप CA, CS,CMA,CFP, B.com, B.com Honours आदि कोर्स कर सकते है।
अगर सब्जेक्ट की बात की जाये तो इसमें भी 5 सब्जेक्ट होते है उनमे से 4 सब्जेक्ट Business Studies, Accountancy, Economics, English तो कमपलसरी (compulsory) होते है और एक ऑप्शनल Mathematics, Computer Science, Physical Education आदि में से किसी एक का चयन करना होता है।
(3) Arts (कला)
आर्ट्स स्ट्रीम को स्टूडेंट कम पसंद करते है और ऐसा भी कहा जाता है, जिन स्टूडेंट के मार्क्स कम आते है वे स्टूडेंट आर्ट्स लेते है। लेकिन में आपको बता दू ऐसा बिलकुल भी नहीं है यह भी एक अच्छी स्ट्रीम है।
अगर आप अपना कैरियर होटल मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, जर्नलिज्म, फैशन डिज़ाइनर, एक्टिंग ,सिंगिंग , डांसिंग आदि में बनाना चाहते है तो आप इस स्ट्रीम का चयन कर सकते है। इस स्ट्रीम का चयन करके आप BA, BHM, BBA in Event Management, BFD आदि कोर्स कर सकते है।
डिप्लोमा या प्रोफेशनल कोर्स
10th करने के बाद आप इन तीन स्ट्रीम के अलावा डिप्लोमा कोर्स या फिर प्रोफेशनल कोर्स कोर्स भी कर सकते है। अगर आप कम टाइम डुरेशन में जल्दी जॉब चाहते है तो इन कोर्स को कर सकते है। जो निम्न है –
ITI (Industrial Training Institute) :
जैसा की पहले बताया गया है अगर आप कम टाइम डुरेशन में जल्दी जॉब चाहते है तो आईटीआई कर सकते है। इस कोर्स का टाइम डुरेशन मात्र 1 साल या फिर 2 साल (कोर्स पर निर्भर करता है ) होता है।
इसमें अलग -अलग ट्रेड जैसे FITTER, MECHANIC DIESEL, ELECTRICIAN, WIREMAN आदि होती है। आप अपनी रूचि के अनुसार इन ट्रेड का चयन कर सकते है।
पॉलिटेक्निक (Polytechnic)
10th करने के बाद आप सीधे पॉलिटेक्निक भी कर सकते है। इसमें भी विभिन्न ब्रांचेज जैसे- Computer Science, Electrical, Mechanical, Civil आदि होती है जिनका टाइम डुरेशन 3 साल का होता है।
इस कोर्स को सफलतापूर्वक करने के बाद आप आधे इंजीनियर तो बन जाते है, लेकिन इस कोर्स को करने के बाद आपको डिग्री नहीं मिलती है।
अगर आप चाहे तो इस कोर्स को करने के बाद जॉब कर सकते है या फिर आगे डिग्री (B.E, B. Tech) भी कर सकते है जिसमे आपको सीधे सेकंड ईयर में एडमिशन मिलता है।
अब आपको इस आर्टिकल 10th ke baad kya kare में तीनो स्ट्रीम और प्रोफेशनल कोर्स के बारे में जानकारी मिल गयी है और समझ में भी आ गया होगा कि जिस भी फील्ड में आपकी रूचि है उसके हिसाब से स्ट्रीम या फिर प्रोफेशनल कोर्स का चयन करे।