आज इस आर्टिकल में इलेक्ट्रिसिटी बिल की गणना कैसे की जाती हे, वह बताएंगे। हमें किसी भी उपकरण जैसे लैंप, हीटर,रेफ्रिजरेटर, टेलीविज़न और आयरन आदि को चलाने के लिए इलेक्ट्रीक एनर्जी की आवश्यकता होती है। बिजली विभाग वाले उपभोक्ताओं को यूनिट में इलेक्ट्रीक एनर्जी भेजते हैं, जिसे किलोवाट आवर कहते हैं।

यदि हमारे बिजली के बिल में 15 यूनिट दिख रही है। तो इसका मतलब यह है, कि हमारे घर के उपकरणों ने 15 किलो वाट पावर एनर्जी का उपयोग किया है।

बिल निकालने के स्टेप्स

स्टेप 1:-

हमें इलेक्ट्रिसिटी बिल का कैलकुलेशन करने के लिए सभी उपकरण के वाट पता होने चाहिए जो सामान्यतया उपकरण पर या फिर उनके मैनुअल पर लिखे होते हैं इसके अलावा जो भी उपकरण का हम यूज कर रहे हैं तो वह 1 दिन में कितने घंटे यूज़ हो रहा हे ये पता होना चाहिये।

माना एक 100 वाट का बल्ब है और वह 1 दिन में 5 घंटे उपयोग हो रहा है तो बल्ब 1 दिन में 100 *5=500 वाट ऑवर एनर्जी का उपयोग करेगा।

स्टेप 2 :-

वाट ऑवर को किलो वाट में परिवर्तित करना

हम जानते हैं कि 1 किलोवाट ऑवर में 1000 वाट ऑवर होते हैं, तो वाट ऑवर को 1 किलोवाट ऑवर में परिवर्तित करने के लिए 1000 का भाग देंगे।

स्टेप 3 :-

अगर बिजली का बिल 30 दिन में आता है तो उपकरण द्वारा 30 दिन में उपयोग की गई इलेक्ट्रीक एनर्जी निकालते हे।

स्टेप 4 :-

अंत में 30 दिन में यूज की गई कुल यूनिट को एक यूनिट की कॉस्ट प्राइज से गुणा कर देंगे।

इसे हम एक उदहारण से समझते हैं।

माना की किसी एक घर में 100 वाट का बल्ब, एक पंखा जो 100 वाट का है तथा एक टी.वी जो 200 वाट की है। यह सभी उपकरण प्रत्येक दिन में 10 घंटे उपयोग होते हैं। इन उपकरणों के लिए 30 दिन का बिजली का बिल निकालो यदि एक यूनिट की कीमत 5 रूपये हो।

स्टेप 1:-

बल्ब जो की 100 वाट का है वह 1 घंटे में 100 वाट ऑवर एनर्जी का उपयोग करेगा इसलिए वह 10 घंटे में 100*10 =1000 वाट ऑवर एनर्जी का उपयोग करेगा।

पंखा जो की 100 वाट का है, वह 1 घंटे में 100 वाट ऑवर एनर्जी का उपयोग करेगा इसलिए वह 10 घंटे में 100*10 =1000 वाट ऑवर एनर्जी का उपयोग करेगा।

टी. वी जो की 200 वाट की है, वह 1 घंटे में 200 वाट ऑवर एनर्जी का उपयोग करेगी इसलिए वह 10 घंटे में 200*10 =2000 वाट ऑवर एनर्जी का उपयोग करेगा।

स्टेप 2:-

वाट ऑवर को किलो वाट ऑवर में परिवर्तित करना

बल्ब 1000 वाट ऑवर एनर्जी उपयोग कर रहा हे इसलिए वह 1000 /1000 =1 किलो वाट ऑवर एनर्जी उपयोग करेगा।

पंखा 1000 वाट ऑवर एनर्जी उपयोग कर रहा हे इसलिए वह 1000 /1000 =1 किलो वाट ऑवर एनर्जी उपयोग करेगा।

टी.वी 2000 वाट ऑवर एनर्जी उपयोग कर रहा हे इसलिए वह 2000 /1000 =2 किलो वाट ऑवर एनर्जी उपयोग करेगा।

स्टेप 3:-

क्योकि बिजली का बिल 30 दिन में निकालना हे,इसलिए 30 दिन में प्रत्येक उपकरण द्वारा उपयोग की गयी इलेक्ट्रीक एनर्जी

बल्ब =1 किलो वाट ऑवर *30 =30 किलो वाट ऑवर।

पंखा =1 किलो वाट ऑवर *30 =30 किलो वाट ऑवर।

टी.वी = 2 किलो वाट ऑवर *30 =60 किलो वाट ऑवर।

सभी उपकरण द्वारा 30 दिन उपयोग की गयी कुल एनर्जी = 30 +30 +60 =120 किलो वाट ऑवर।

स्टेप 4:- एक यूनिट की कीमत 5 रूपये हे, इसलिए कुल इलेक्ट्रीसिटी का उपयोग =120 *5 =600 रुपये।

By Ritesh Chabraa

My name is Ritesh Chhabra. I have done B.Tech from Electronic and Communication Branch in 2013 and now I am Assistant Professor in Engineering College.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *