Windlas Biotech IPO की जानकारी

इस बार 4 अगस्त 2021 को 4 IPO एक साथ खुलने वाले है, उनमे से एक Windlas Biotech IPO है । तो आज इस आर्टिकल में Windlas Biotech IPO की पूरी जानकारी देने वाले है, जैसे IPO कब खुलेगा ,साइज़ कितनी है, कब अलोटमेंट होगा आदि ।

कम्पनी की जानकारी

2001 में स्थापित, विंडलास बायोटेक भारत में फार्मास्युटिकल फॉर्म्युलेशन कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन सीडीएमओ सेगमेंट की शीर्ष पांच फॉर्मूलेशन में से एक कंपनी है। जो सीडीएमओ सेवाएं जैसे उत्पाद की खोज से लेकर, उत्पाद का विकास, लाइसेंसिंग और जटिल जेनेरिक सहित, जेनेरिक उत्पादों के वाणिज्यिक निर्माण प्रदान करती है।

कंपनी का क्रॉनिक थैरेप्यूटिकल श्रेणी पर एक मजबूत फोकस है और घरेलू फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन सीडीएमओ सेगमेंट में एक अग्रणी कंपनी है। कुछ बड़ी फार्मा कम्पनिया जैसे सनोफी इंडिया लिमिटेड, फाइजर लिमिटेड, कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, एरिस लाइफसाइंसेज लिमिटेड, इंटास फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड विंडलास बायोटेक के कुछ प्रमुख ग्राहक हैं।

कम्पनी की मजबूती

  • घरेलू फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन सीडीएमओ सेगमेंट में कंपनी सबसे आगे है ।
  • पेशेवर और अनुभवी प्रमोटर की अच्छी टीम
  • मजबूत वित्तीय प्रदर्शन ट्रैक रिकॉर्ड ।

कम्पनी के प्रमोटर (Promoters of company)

अशोक कुमार विंडलास, हितेश विंडलास, मनोज कुमार विंडलास, और एकेडब्ल्यू डब्ल्यूबीएल फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट कंपनी के प्रमोटर हैं।

कम्पनी की फाइनेंश्यिल रिपोर्ट

रेवेन्यू (Revenue)

कम्पनी के फाइनेंसियल की बात की जाये तो 31 मार्च 2019 को जो रेवेन्यू 3,115.25 मिलियन था वो 31 मार्च 2021 को बढ़कर 4,306.95 मिलियन हो गया है।

लाभ (Profit)

लाभ की बात करे तो कम्पनी के लाभ में काफी कमी देखनों को मिली है जो लाभ 31 मार्च 2019 को 638.22 मिलियन था वो 31 मार्च 2021 में घटकर 155.70 मिलियन हो गया है।

IPO की साइज

इस आईपीओ की साइज मात्र 401.54 करोड़ रूपये है। जिसमे 165 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर ऐड किये जाएंगे और 236.54 करोड़ मूल्य के शेयर प्रमोटर द्वारा ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जायेगे।

आईपीओ की ओपनिंग और क्लोसिंग डेट (Windlas Biotech IPO date)

आईपीओ के खुलने की तारीख (IPO Open Date) 4 August 2021
आईपीओ के बंद होने की तारीख (IPO Close Date) 6 August 2021
आईपीओ की अलॉटमेंट तारीख (Basis of Allotment Date) 11 August 2021
पैसा रिफंड की तारीख (Initiation of Refunds) 12 August 2021
डिमेट अकाउंट में शेयर आने की तारीख (Credit of Shares to Demat Account) 13 August 2021
आईपीओ की लिस्टिंग तारीख (IPO Listing Date) 17 August 2021

यह आईपीओ 4 अगस्त 2021 खुल रहा है और 6 अगस्त 2021 बंद होगा। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 448 से 460 पर इक्विटी शेयर रखा है। इस शेयर के एक लोट में 30 शेयर (मिनिमम आर्डर क़्वान्टिटी ) है यानि अगर आप एक लोट के लिए अप्लाई करते है तो इसके लिए आपको 13,800 रुपये निवेश करने होंगे।अधिकतम आप 14 लोट मतलब 420 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते है जिसके लिए आपको 193,200 रुपये निवेश करने होंगे।

आईपीओ का अलोटमेंट कब है?(Windlas Biotech IPO Allotment date)

6 अगस्त 2021 को बंद होने वाले इस आईपीओ का अलोटमेंट 4 दिन बाद 11 अगस्त 2021 को होगा । अगर आपको आईपीओ अलोट हो गया तो 13 अगस्त 2021 को शेयर आपके डिमेट अकाउंट मे आ जाएगे नहीं तो आपका पैसा 12 अगस्त 2021 को रिफ़ंड हो जाएगा ।

आईपीओ की लिस्टिंग डेट कब है ?(Windlas Biotech IPO listing date)

Windlas Biotech आईपीओ की लिस्टिंग 17 अगस्त 2021 को होगी ।

ग्रे मार्केट प्राइस क्या है? (What is Gray Market Price)

जानकारी के अनुसार 3 अगस्त को ग्रे मार्केट में Windlas Biotech शेयर 140 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। ग्रे मार्केट में इसकी लिस्टिंग अभी 600 रुपये के बीच चल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे ग्रे मार्केट प्राइस रोजाना चेंज होती रहती है।

मुझे आशा है आपको इस आर्टिकल में Windlas Biotech IPO की जानकारी मिल गयी होगी और समझ भी आ गया होगा की आईपीओ अप्लाई करना है या नहीं।

Leave a Comment