तीसरा मैच आईपीएल 2020 सनराइजर हैदराबाद वर्सेस रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु

आईपीएल सीजन 13 का रोमांच अब चढ़ने लगा है।तीसरा मैच आईपीएल 2020 सनराइजर हैदराबाद वर्सेस रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु के बीच दुबई में खेला गया जिसमे रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु टीम ने बाजी मार ली।इस सीजन में बेंगलुरु ने 4 साल बाद अपना पहला मैच जीता नहीं तो वो अभी तक पहला मैच हार जाती थी।4 साल पहले भी बेंगलुरुु ने हैदराबाद को हराया था।यह दोनों टीमों के बीच 14 वा मैच था अब दोनों ने बराबर 7 -7 मैच जीत लिए है।

सनराइजर हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलरू को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलरू की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे देवदत्त पडीक्कल और एरोन फिंच ने शानदार शरुआत दी और बिना विकेट खोये 50 रन की साझेदारी की।रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलरू ने पहला विकेट 90 रन के स्कोर पर खोया और पूरी टीम 20 ओवर में 163/5 रन बनाकर आउट हो गयी।

गेंदबाजी में सनराइजर हैदराबाद की तरफ से विजय शंकर और अभिषेक शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 1 -1 विकेट लिया।

आपके संदर्भ के लिए

रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलरू की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे देवदत्त पडीक्कल ने शानदार ओपनिंग शुरुवात दी और अपने पहले मैच में ही फिफ्टी मारकर दूसरे सबसे युवा खिलाडी बन गये।इससे पहले, अपने पहले मैच में फिफ्टी केदार जादव ने 2010 में लगायी थी। देवदत्त पडीक्कल के अलावा ए बी डिविलयर्स ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी लगे और अपनी टीम का स्कोर 163 रन तक पहुंचाया।

See also  सचिन तेंदुलकर का जीवन और क्रिकेट करियर

सनराइजर हैदराबाद की शुरुवात अछि नहीं हुई उन्होंने मात्र 18 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट डेविड वार्नर के रूप में खो दिया उनके बाद बल्लेबाजी करने आये मनीष पांडेय ने बेयरस्टो का अच्छा साथ दिया और टीम के स्कोर को 89 तक पहुंचाया लेकिन 89 के स्कोर पर मनीष पांडेय भी आउट हो गए उसके बाद मिडिल आर्डर की नाकामी के चलते पूरी टीम 153 रन पर आल आउट हो गयी।सनराइजर हैदराबाद के लास्ट के 8 विकेट 32 रन पर गवा दिए ।

रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलरू की तरफ से यजुवेंद्र चहल ,शिवम् दुबे और नवदीप सैनी तीनो ने अच्छी गेंदबाजी की। यजुवेंद्र चहल को 3 विकेट लेने के कारण मैन ऑफ़ द मैच के लिए चुने गये।

नहीं चला विराट कोहली का बल्ला

जब विराट खोली खेलने आये तब टीम का स्कोर 90 रन था और टीम को अच्छी शुरुवात मिल गयी थी लेकिन वह 14 रन बनाकर हे आउट हो गये।

Leave a Comment