आज इस आर्टिकल में हम सचिन तेंदुलकर के जीवन और क्रिकेट करियर बारे में बताने जा रहे हैं । जिनका जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में हर उपलब्धि को हासिल किया । सचिन तेंदुलकर को मास्टर ब्लास्टर व लिटिल मास्टर के नाम से भी जाना जाता है, सचिन तेंदुलकर के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर व माता का नाम रजनी था।
सचिन तेंदुलकर के जीवन और क्रिकेट करियर की बात करे तो शुरुआती दौर में सचिन की क्रिकेट में रूचि नहीं थी । फिर वर्ष 1984 में उनके भाई अजीत ने क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी दिखाने पर जोर दिया और उनकी मुलाकात रमाकांत आचरेकर से करवाई। कहते हैं जब सचिन थक जाते थे तब रमाकांत आचरेकर उनको ओर अभ्यास कराने के लिए एक रुपए के सिक्के का प्रलोभन देते थे। सचिन तेंदुलकर के जीवन और क्रिकेट करियर
सचिन की फॅमिली में उनके ,माता पिता के अलावा दो भाई और एक बहिन हे। सचिन की शादी 24 मई 1995 को डॉ अंजलि मेहता से हुई जो मुलत गुजरात की रहने वाली हे।सचिन और अंजलि के दो बच्चे भी हे जिनका नाम सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर हे।
Table of Contents
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन का कदम और टेस्ट मैच कर्रिएर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मेंसचिन तेंदुलकर ने अपना पदार्पण 16 अप्रैल 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर किया।सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 1989 में डेब्यू करने के बाद 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट सेंचुरी लगाई इसके बाद सचिन ने सारी क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंचुरी लगाई।
अपने टेस्ट कर्रिएर में सचिन ने 200 मैच 329 इन्निंग्स में 53.78 एवरेज से 15921 रन बनाये । इस दौरान सचिन ने हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 248 रन बांग्लादेश के खिलाफ 2004 ढाका में बनाया था।अपने टेस्ट केरियर में सचिन ने 51 शतक और 68 अर्धशतक बनाये। सबसे अधिक बार नर्वस 90 मतलब 90 से 99 के बीच आउट होने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम हे टेस्ट क्रिकेट में सचिन 10 बार नर्वस 90 का शिकार हुए हे।
सचिन ने अपना आखिरी टेस्ट 16 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल था इस मैच में सचिन ने 74 रन बनाये थे और ये मैच इंडिया ने एक पारी 126 रनो से जीता था इस मैच में सचिन को दोनों अंपायर और वेस्टइंडीज की पूरी टीम ने गॉड ऑफ़ ऑनर दिया।