आज इस आर्टिकल में डिजिटल पेमेंट एप्प PhonePe ऐप क्या है, के बारे में बताने वाले है जो कि पूरी तरह से सुरक्षित और सिक्योर भी है। Yes बैंक द्वारा संचालित इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि आजकल इस ऐप का इस्तेमाल सब्जी वाले, पानी पताशे वाले आदि भी कर रहे है।
Table of Contents
PhonePe ऐप क्या है?
यह एक डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसका उपयोग करके आप मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल , मोबाइल बिल ,गैस बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, फास्टैग रिचार्ज ,डिश टी. वी. रिचार्ज के साथ-साथ सीधे अकॉउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है।
इन सबके अलावा इस ऐप से होटल सेवाओं की बुकिंग कर सकते हैं, ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं, रेडबस टिकटों का भुगतान कर सकते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है। इस ऐप से पेमेंट करने पर आपको कई ऑफर और कैशबैक भी मिलता है।
PhonePe यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम पर काम करता है और इसके लिए आपको अपने बैंक खाते की डिटेल को एक बार ऐड करना पड़ता है। फिर आप कही भी कभी भी पैसे सीधे और सुरक्षित तरीके से एक बटन के क्लिक पर ट्रांसफर कर सकते है।
फ़ोन पे पर अकाउंट कैसे बनायें
PhonePe ऐप पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है जिसकी कुछ स्टेप है जो निम्न है –
- सबसे पहले आपको इस ऐप को प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना पड़ता है।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद, ऐप खोलें और अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें। ध्यान रहे आपके द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल नंबर और आपके बैंक खाते के साथ रजिस्टर मोबाइल नम्बर एक ही होना चाहिए।
- मोबाइल नम्बर डालने के बाद एक OTP आयेगा और वो ऑटोमेटिकली वेरीफाई भी हो जायेगा।
- उसके बाद आपको add bank account पर क्लिक करें उसके बाद आपको बहुत सारे बैंक मिलेंगे। जिस बैंक में आपका अकॉउंट है उसको सेलेक्ट करते ही आपकी बैंक डिटेल औटोमाटिकली आ जायेगी।
- फिर आपको Proceed to Add पर क्लिक करना है।
- उसके बाद Reset UPI Pin पर क्लीक करते ही डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी पड़ेगी (जैसे लास्ट 6 डिजिट कार्ड नम्बर एंड एक्सपायरी डेट )
- फिर आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसको डालकर अपना UPI पिन सेट करे। और फिर आप इस UPI पिन का उपयोग करके कभी भी कही भी ट्रांसेक्शन कर सकते है।
PhonePe से पैसे कैसे ट्रांसफर करे
फ़ोनपे ऐप का इस्तेमाल कर आप दो तरीके से पैसे ट्रांसफर कर सकते है
(1) फ़ोन नम्बर से (2) बैंक अकाउंट से (3) QR कोड को स्कैन करके
(1) फ़ोन नम्बर से
फ़ोन नम्बर से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सामने वाले का भी अकॉउंट (जिसके अकॉउंट में पैसे ट्रांसफर करने है ) फ़ोन पे ऐप पर होना चाहिए।
- अपने डिवाइस पर PhonePe ऐप खोलें।
- उसके बाद To Contact पर क्लिक करे।
- To Contact पर क्लिक करने के बाद उसका मोबाइल नंबर (जिस नम्बर से उसका फ़ोनपे अकाउंट बना हुआ है) डाले।
- मोबाइल नंबर डालने के बाद अमाउंट डाले फिर अपना UPI Pin डालते ही पैसे ट्रांसफर हो जायेगे।
(2) बैंक अकाउंट से
बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको जिसके अकॉउंट में पैसे डालने है उसकी पूरी डिटेल होनी चाहिए।
- अपने डिवाइस पर PhonePe ऐप खोलें।
- उसके बाद To Account पर क्लिक करे।
- To Account पर क्लिक करने के बाद Add Recipient Bank Account पर क्लिक करे।
- Add Recipient Bank Account पर क्लिक करने के बाद जिसके अकॉउंट में पैसे डालने है उसके बैंक को सलेक्ट करते हुए उसकी डिटेल (Account Number, IFSC Code, Account Holder Name) डालकर Conform पर क्लिक करे।
- Conform पर क्लिक करने के बाद अमाउंट डाले फिर अपना UPI Pin डालते ही पैसे ट्रांसफर हो जायेगे।
(3) QR कोड को स्कैन करके
- अपने डिवाइस पर PhonePe ऐप खोलें।
- PhonePe ऐप ओपन करने के बाद ऊपर की स्क्रीन पर Scan & Pay के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद अमाउंट डाले फिर अपना UPI Pin डालते ही पैसे ट्रांसफर हो जायेगे।
PhonePe का इस्तेमाल कैसे करे
रिचार्ज कैसे करे
- अपने डिवाइस पर PhonePe ऐप खोलें।
- फिर Mobile Recharge पर क्लिक करे
- उसके बाद मोबाइल नंबर डालकर, प्लान सेलेक्ट करते रिचार्ज कर सकते है।
इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे भरे
- अपने डिवाइस पर PhonePe ऐप खोलें।
- फिर Electricity पर क्लिक करे।
- उसके बाद फिर आप अपने डिस्कॉम को सेलेक्ट कर उसमे K Number (बिल में लिखा होता है) डालकर अपने बिल का भुगतान कर सकते है।
- इन सबके अलावा भी कई सारे बिल पैमेंट (क्रेडिट कार्ड , वाटर बिल आदि )कर सकते है।
PhonePe ऐप से पैसे कैसे कमाये ?
आज इस आर्टिकल PhonePe ऐप क्या है, में आपको फ़ोनपे ऐप के इस्तेमाल के साथ इससे पैसे कैसे कमाये ये भी बता रहे है। इसके लिए आपको सबसे पहले PhonePe पर account बनाना पड़ता है फिर इस App को Open करके Refer & Earn से link को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Whatsapp, Facebook, Instagram आदि पर ज्यादा से ज्यादा Share करना है।
जब आपके द्वारा भेजे गए लिंक से कोई भी PhonePe App को install करके अपना Phone Pe account बनाता है और उसके बाद जैसे ही वह अपना पहला transaction करता है तो आपको 100 रूपये मिलते है।
PhonePe ऐप के फीचर्स
- इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं या समय पर बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
- आप PhonePe के माध्यम से QR कोड का उपयोग करके पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
- इसमें कई बैंक खातों को अपने फोनपे अकॉउंट से जोड़ सकते हैं।
- आप PhonePe के माध्यम से Bank Balance भी चैक कर सकते है।
- PhonePe ऐप क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों को लिंक करने की सुविधा प्रदान करता है।
- फ़ोनपे आपको अपने बिलों के लिए ऑटो भुगतान सेट करने की अनुमति भी देता है।
- जब आप PhonePe के द्वारा भुगतान करते है या रिचार्ज करते है तो यह आपको विभिन्न ऑफर, कूपन और कैशबैक भी प्रदान करता है।
- इस ऐप के द्वारा आप एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते है और खास बात यह है कि इसके लिए आपका कोई चार्ज भी नहीं लगता है।