BCA क्या है और कैसे करे ?

अगर आप कम्प्युटर के फील्ड मे जाना चाहते है, तो सब लोग यही जानते है कि उसके लिए आपको 12th क्लास साइन्स से पास करनी पड़ेगी । लेकिन BCA एक ऐसा कोर्स है जिसमे आप बिना साइन्स लिए भी कम्प्युटर के फील्ड मे जा सकते हो ।वैसे भी भारत में आईटी और सॉफ्टवेयर उद्योग में हुई वृद्धि के कारण कंप्यूटर पेशेवरों की मांग तेजी से बढ़ रही है। तो आज इस आर्टिकल मे BCA क्या है और कैसे करे से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है ।

BCA क्या है ?(What is BCA)

बीसीए (BCA) की full form बेचलर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन (Bachelor of Computer Application) होती है । यह एक कम्प्युटर से रिलेटेड कोर्स होता है जिसमे छात्रों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर नेटवर्क जैसे विषयों को पड़ाया जाता है ।

3 साल के इस कोर्स को सफलता पूर्वक करने के बाद आपको स्नातक डिग्री मिल जाती है । इस कोर्स को करने के बाद आपको कम्प्युटर की लगभग सारी जानकारी मिल जाती है, जिससे आप किसी भी आई टी (IT) फील्ड मे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है ।

BCA की डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) या सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) में B.Tech/B.E के डिग्री के बराबर होती है क्योकि दोनों मे ही कम्प्युटर से रिलेटेड पढ़ाई होती है ।

बीसीए (BCA) करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

इस कोर्स को करने के आपको 12th क्लास किसी भी विषय (साइन्स ,आर्ट्स ,कॉमर्स ) से 50% मार्क्स से पास करना जरूरी है, लेकिन कुछ कॉलेज और यूनिवरसिटि ऐसी है जो साइन्स विषय के विधार्थी को ही लेती है ।

कुछ कॉलेज में प्रवेश राज्य स्तर या कॉलेज स्तर की प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक के आधार पर किया जाता है। इस प्रोफेशनल कोर्स की अवधि 3 साल की है, जिसे 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।

BCA की फीस कितनी है ?

बीसीए की फीस अलग अलग कॉलेज और यूनिवरसिटि की अलग होती है और कुछ कॉलेज की फीस कम और कुछ की ज्यादा होती है। फिर भी अगर फीस की बात की जाए तो 50 हजार से 2 लाख पर इयर होती है ।

BCA में क्या सिखाया जाता है ?

इस कोर्स में छात्र को कंप्यूटर सिस्टम और एप्लिकेशन में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी ध्यान दिया जाता है। इन सबके अलावा विधार्थी क्या सीखते है, तो आइये विस्तार से जानते है।

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

इस कोर्स में आप भिन्न भिन्न कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे- C Language, C++, Java आदि के बारे में सीखते है।

वेबसाइट डिज़ाइन

BCA की पढाई के दौरान आप वेबसाइट की डिज़ाइन करना, एप्लीकेशन को बनाना आदि के बारे में सीखते है।

सॉफ्टवेयर बनाना

इस कोर्स में आप लैपटॉप और मोबाइल के सॉफ्टवेयर की डिजाइन करना, निर्माण करना और उसका रखरखाव करना आदि के बारे में सीखते है।

BCA क्या है

कंप्यूटर नेटवर्क

BCA की पढाई के दौरान आप कंप्यूटर नेटवर्क जैसे – LAN(Local Area Network),PAN(Personal Area Network),MAN(Metropolitan Area Network) और WAN(Wide Area Network) के बारे में भी सीखते है।

कंप्यूटर बेसिक

इस कोर्स में आप कंप्यूटर की छोटी से छोटी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जानकारी भी सिखने को मिलती है।

BCA के बाद क्या करे ?

बीसीए (BCA) करने के बाद आप जॉब कर सकते है और आगे पढ़ना चाहते है तो निम्न कोर्स कर सकते है –

MCA (Master of Computer Applications)

BCA करने के बाद अधिकतर स्टूडेंट इस कोर्स को करते है । यह BCA से अपर लैवल का कोर्स है,इस कोर्स को करने के बाद आप कम्प्युटर एप्लिकेशन मे पोस्ट ग्रेजुएट कहलाएगे।

इस कोर्स मे कम्प्युटर एप्लिकेशन और कम्प्युटर साइन्स की गहरी नोलेज़ दी जाती है, जिससे आप कठिन से कठिन सॉफ्टवेयर की भी डिजायन कर सकते है ।

MBA (Master of Business Administration)

जिन स्टूडेंट को मैनेजमेंट की नोलेज़ है, वो BCA के बाद इस विकल्प को चुन सकते है। लेकिन आदर्श विकल्प आईटी में एमसीए या पीजी कोर्स होगा ।

फिर भी जो छात्र BCA के बाद MBA करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें एक उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य के लिए IT को विशेषज्ञता के रूप में चुनना चाहिए ।

इन कोर्स के अलावा आप Masters Degree in Information Management (MIM), Masters in Computer ITManagement (MCM) आदि कोर्स भी कर सकते है ।

BCA के बाद सैलरी

वर्तमान समय मे IT सैक्टर की डिमांड काफी ज्यादा है क्योकि आज सारे काम कंप्यूटर पर हो रहे है।एक BCA स्टूडेंट की सैलरी उसके कार्य अनुभव और सफलतापूरक प्रोजेक्ट को कम्प्लीट करने पर निर्भर करती है। जितना आपका अनुभव बढ़ेगा उतनी आपकी सैलरी भी बढ़ेगी।

आज के इस दौर में शुरुवात में BCA स्टूडेंट 15 से 20 हजार पर मंथ मिल सकते है। लेकिन अच्छे कॉलेज से कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में डिग्री हासिल करने पर इससे कई ज्यादा सैलरी मिल सकती है।

Leave a Comment