जिओ मीट क्या है और ये कैसे काम करता है ?

इस आर्टिकल में हम जिओ मीट क्या है और ये कैसे काम करता है और इसको कैसे डाउनलोड करे के बारे में बताने जा रहे हे ।

हम जानते हे की जब लॉक डाउन की शुरुवात हुई तब से वीडियो कॉन्फ्रैसिंग एप्लीकेशन का चलन बढ़ गया तब स्टार्टिंग में गूगल मीट और झूम एप्लीकेशन काफी चली पर कुछ दिनों बाद खबर आयी की झूम एप्लीकेशन सिक्योर नहीं हे, तब से ही इस एप्लीकेशन पर सवाल खड़े होने लग गये और यह चीनी एप्लीकेशन थी।

तब से भारत में वीडियो कॉन्फ्रैसिंग एप्लीकेशन पर काम स्टार्ट हो गया फिर कुछ दिनों बाद 3 जुलाई को रिलायंस जिओ ने अपनी एक ओर नयी सर्विस जिओ मीट (वीडियो कॉन्फ्रैसिंग एप्लीकेशन) को लॉन्च कर दिया।

इसके लॉन्च होने के बाद ही यह काफी प्रचलित हो गयी इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता हे कि इसके लॉन्च होने के कुछ दिनों के भीतर ही 50 लाख लोगो द्वारा डाउनलोड कर लिया गया है।

तो आइये जानते है जिओ मीट क्या है और ये कैसे काम करता है

जिओ मीट क्या है ?

जिओ मीट एक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग एप्लीकेशन हे जिसमे 100 पार्टिसिपेंट तक एक साथ बिना कोई पैसे दिए 24 घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर सकते है।यह एप्लीकेशन रिलायंस जिओ द्वारा लॉन्च की गयी हे जो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।

यह एप्लीकेशन ज़ूम एप्लीकेशन के जैसे ही हे इसमें भी हम स्क्रीन शेयरिंग,शेडूल मीटिंग आधी कर सकते हे, किन्तु ज़ूम एप्लीकेशन में 2 से ज्यादा पार्टिसिपेंट होने पर मीटिंग केवल 40 मिनट हो सकती हे, इससे ज्यादा टाइम तक करनी हे तो हमे पैसा देना पड़ता हे।

जबकि जिओ मीट में कोई पैसा नहीं देना पड़ता है।इसके अलावा जैसा की कंपनी ने बताया हे कि सभी मीटिंग एन्क्रिप्टेड और पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती हे, जो इसे काफी सिक्योर बनाती है।

यह हाई डेफिनेशन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग एप्लीकेशन एक महीना पहले ही टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर के लिए रीलीज़ कर दी थी बाद में 3 जुलाई को इस एप्लीकेशन को एंड्राइड और आई फ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लॉन्च किया गया।

इसके साथ ही इसे गूगल क्रोम और मोजरेला फ़ायरफ़ॉक्स के द्वारा अपने कंप्यूटर द्वारा असेस किया जा सकता है।

जिओ मीट एप्लीकेशन को सपोर्ट करने वाले डिवाइस

जिओ मीट एप्लीकेशन को यूजर फ्रेंडली बनाया गया हे तथा यह कई ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती हे उनके नाम निम्न है

(1) एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम

(2) आई फ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम (आई औ एस )

(3)विण्डो ऑपरेटिंग सिस्टम

(4)मैक ऑपरेटिंग सिस्टम

जिओ मीट को कैसे डाउनलोड करे ?

स्टेप 1 :

जिओ मीट एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप्प स्टोर पर उपलब्ध रहता हे वहा पर सर्च करके इसको डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 2 :

एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद ओपन करे फिर sign up पर क्लीक करे।

स्टेप 3 :

sign up करने के लिए आपको अपना नाम,मोबाइल नंबर या ईमेल अड्रेस को डालना पड़ेगा ।

स्टेप 4 :

उसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर डाला हे उस पर OTP आएगा जैसे ही आप वह OTP डालोगे आपका अकाउंट sign up हो जायेगा।

उसके बाद आप इस एप्लीकेशन को आसानी से उपयोग कर सकते है।यह एप्लीकेशन बहुत ही यूजर फ्रेंडली है।

जिओ मीट का इस्तेमाल कैसे करे ?

आपका जैसे ही जिओ मीट पर अकाउंट बन जाता हे उसके बाद आपको एक विण्डो ओपन होगी जिसमे स्टार्ट न्यू मीटिंग,ज्वाइन मीटिंग,प्लान मीटिंग और शेयर स्क्रीनिंग जैसे ऑप्शन दिखेंगे।

जिओ मीट क्या है

आप जैसे ही स्टार्ट न्यू मीटिंग पर क्लिक करेंगे तो नयी मीटिंग स्टार्ट हो जाएगी।

ज्वाइन मीटिंग पर क्लिक पर क्लिक आप मीटिंग को ज्वाइन कर सकते है पर उसके लिए आपको उस मीटिंग की आई डी पता होनी चाइये या फिर मीटिंग लिंक के द्वारा भी ज्वाइन कर सकते है।

जिओ मीट क्या है

प्लान मीटिंग पर क्लिक करके आप इस पर पहले से ही मीटिंग प्लान कर सकते हे उसके लिए आपको इसमें तारीख और टाइम का ऑप्शन दिया होता हे और जिओ मीट ऐसी एप्लीकेशन हे जिसमे आप 2 से ज्यादा पार्टिसिपेंट 24 घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर सकते है।

जिओ मीट क्या है

जैसे ही शेयर स्क्रीनिंग पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन शेयर हो जाएगी पर उसके लिए आपको पहले मीटिंग आई डी डालनी पड़ेगी।

जिओ मीट क्या है

जिओ मीट की सुविधाएं

(1) इसमें बिना SIGN IN किये हुए भी मीटिंग ज्वाइन कर सकते है।बस उसके लिए आपको जो मीटिंग होस्ट कर रहा हे,उसने जो लिंक भेजा हे उस पर क्लिक करना होगा।

(2) इसमें डायरेक्ट कॉल के साथ साथ 100 पार्टिसिपेंट एक साथ बिना कोई चार्ज दिए हुए 24 घंटे तक मीटिंग कर सकते है।

(3) यह एप्लीकेशन हाई डेफिनेशन वीडियो कालिंग को सपोर्ट करता है।

(4) इस एप्लीकेशन में आप पहले से ही मीटिंग प्लान कर सकते है और साथ ही स्क्रीनिंग शेयर भी कर सकते है।

(5) जिओ मीट कंपनी के अनुसार इस एप्लीकेशन में मीटिंग एन्क्रिप्टेड और पासवर्ड प्रोटेक्टेड हैं और बिना होस्ट की परमिशन के मीटिंग ज्वाइन नहीं की जा सकती है।

(6) अगर हम अपना वीडियो नहीं दिखाना चाहते हे तो स्टॉप वीडियो पर क्लिक कर सकते है और वॉइस भी म्यूट कर सकते है।

(7) इसमें पार्टिसिपेंट चैट कर सकता हे और कितने और किन किन यूजर ने पार्टिसिपेंट किया हे वो भी देख सकते है।

जिओ मीट क्या है

(8) इसके अलावा यह एप्लीकेशन मल्टी डिवाइस लॉगिन को भी सपोर्ट करता है।

(9) जिओ मीट एप्लीकेशन को एंड्राइड डिवाइस और आई फ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम (आई औ एस ) आसानी से सपोर्ट करते है।

निष्कर्ष

जिओ मीट एप्लीकेशन के आने से ज़ूम एप्लीकेशन,गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम को कड़ी टक्कर मिल रही है और जिओ एप्लीकेशन इंडियन एप्लीकेशन हे साथ ही यह 2 से ज्यादा पार्टिसिपेंट होने पर भी कोई चार्ज नहीं करती है।

Leave a Comment